BEDHADAK NEWS

BedhadakNews.in

नवागत एसपी के साथ डीएम ने सुनी समस्याएं

समाधान दिवस में 123 शिकायतों में से नौ का मौके पर निस्तारण

 

शशांक सिंह राठौर

रायबरेली। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने नवागत पुलिस अधीक्षक अभिषेक अग्रवाल के साथ संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील लालगंज में लोगों की समस्याएं सुनी। उन्होंने समस्याओं को सुनते समय संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि लोगों की समस्याओं को गंभीरता से लिया जाए और बिना वजह किसी भी नागरिक को परेशान ना किया जाए। सभी अधिकारी अपने कार्यालय में समय से बैठे ताकि तहसील दिवस पर कम से कम समस्याएं आए।

जिलाधिकारी के सामने बिजली, पानी, सड़क, सुरक्षा, पेंशन,राशन,राजस्व तथा विकास से संबंधित मामले आए। राजस्व संबंधित मामलों में उन्होंने निर्देश दिया कि पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम मिलकर मामले की जांच पड़ताल करने के उपरांत ही निर्णय दें। निर्णय देते समय दोनों पक्षों की बातें अवश्य सुनी जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ सभी पात्र व्यक्तियों को दिया जाए। समाधान दिवस में 123 शिकायतें आईं। इसमें से नौ का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।

समाधान दिवस में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वीरेंद्र सिंह, उप जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह तहसीलदार मंजुला मिश्रा नायब तहसीलदार अभिजीत गौरव के अतिरिक्त सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।