
– जिलाधिकारी ने ऊंचाहार तहसील में फरियादियों की सुनी समस्याएं
शशांक सिंह राठौर
रायबरेली। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने ऊंचाहार तहसील का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने आवश्यक दस्तावेजो और अभिलेखो की जांच की। उन्होंने उप जिलाधिकारी ऊंचाहार को निर्देश देते हुए कहा कि जनता की समस्याओं को प्राथमिकता से सुना जाए और उनकी समस्याओं का जल्द से जल्द निस्तारण किया जाए। जो भी मामले लंबित पड़े हैं उनका समयान्तर्गत निस्तारण किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि निर्देश के बावजूद भी यदि कार्य में सुधार नहीं होता है तो संबंधित अधिकारी और कर्मचारियों के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान जिलाधिकारी ने जनता की समस्याएं भी सुनी और उसके निस्तारण के लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। डीएम ने ऊंचाहार तहसील के अटोरा बुजुर्ग में गंगा एक्सप्रेसवे के प्लांट का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों से इस संबंध में समीक्षा बैठक भी की और निर्देश दिया कि सभी कार्य त्वरित गति से कराया जाए।

मूर्ति विसर्जन को लेकर जिलाधिकारी ने किया राजघाट का निरीक्षण
जिलाधिकारी हर्षिता माथुर और पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने मूर्ति विसर्जन को लेकर राजघाट में हुई तैयारी का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने वहां पर साफ सफाई और मूर्ति विसर्जन स्थल का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने एसडीएम सदर को निर्देश देते हुए कहा कि इस बात का ध्यान रखा जाए की मूर्ति विसर्जन करते समय प्लास्टिक का प्रयोग कम से कम हो। विसर्जन के समय नदियों में थर्माकोल,प्लास्टिक, केमिकल आदि न विसर्जित किया जाए। साथ ही मूर्ति विसर्जन वाले स्थान पर बैरिकेडिंग भी की जाए जिससे कि लोगों को किसी प्रकार के नुकसान ना हो। मूर्ति विसर्जन करते समय इस बात का खास ख्याल रखा जाए कि लोग लाउडस्पीकर से अत्यधिक ध्वनि ना करें।

अवैध मदिरा के निर्माण एवं तस्करी पर अंकुश के लिए तहसीलवार टीमें गठित
जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने कहा कि अवैध मादक पदार्थों के निर्माण, बिक्री एवं तस्करी की संभावना के दृष्टिगत 15 से 25 अक्टूबर 2023 तक विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है जिसमें अवैध मदिरा के निर्माण एवं बिक्री तथा तस्करी तथा अवैध अल्कोहल के परिवहन पर अंकुश लगाये जाने हेतु समस्त तहसीलवार टीमो का गठन किया है। जिलाधिकारी ने आबकारी, पुलिस एवं राजस्व प्रशासन के अधिकारियों की संयुक्त टीम बनाकर प्रभावी प्रवर्तन कार्य सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये है। उन्होंने कहा कि पूरे जनपद में विशेष प्रवर्तन अभियान चलाकर अवैध शराब के निर्माण, तस्करी, परिवहन आदि पर प्रभावी अंकुश लगाया जाये। उन्होंने बताया कि इस कार्य के लिए प्रत्येक तहसील में उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी तथा आबकारी निरीक्षक विशेष रूप से सक्रिय रहेंगे। पूरे जनपद में 6 प्रवर्तन दलों का गठन किया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि यह टीमें अवैध मदिरा के कार्य में संलिप्त पाये जाने पर आवश्यकतानुसार गैंगस्टर/गुण्डा एक्ट के अन्तर्गत कठोरतम कार्यवाही की जाये। संदिग्ध वाहनों की सघनता एवं सूक्ष्मता से चेकिंग कराई जाए और राष्ट्रीय/राज्य राजमार्ग पर स्थित ढाबो, जहां अल्कोहल के टैंकर प्रायः रूकते है, की भी संघ एवं आकस्मिक जांच करायी जाये। इन टीमों द्वारा जनपद में अवैध मदिरा के चिन्हित संदिग्ध स्थानों तथा अवैध मद्य निष्कर्षण के बिक्री के अड्डों से चेकिंग पर छापेमारी की कार्यवाही की जाये। आबकारी दुकानों एवं थोक अनुज्ञापनों का निरीक्षण चेकलिस्ट के अनुसार किया जाये। स्टाक के बारकोड व क्यू0आर0कोड की सूक्ष्मता एवं सतर्कतापूर्वक स्कैनिंग/जांच की जाये। देशी/विदेशी मदिरा/बियर एवं माडल शाप की फुटकर बिक्री की दुकानों पर ओवर रेट के सम्बन्ध में रैंडम टेस्ट परचेज की कार्यवाही भी की जाये। उन्होंने कहा कि असेवित क्षेत्रों तथा ऐसे स्थानों जहां पर मदिरा की दुकानें अवयवस्थित है, अथवा मदिरा की दुकानें वहां से अन्यत्र स्थानांतरित कर दी गई है तो उन क्षेत्रों में मदिरा की अवैध कारोबार की सम्भावना को दृष्टिगत रखते हुए सतर्क निगरानी रखी जाए। उन्होंने कहा कि अल्कोहल युक्त औषधियों एवं टिंचर का शराब के रूप में दुरुपयोग को रोकने के लिए ड्रग विभाग के सहयोग से ऐसे दुकानों का निरीक्षण कर नमूने आहरित किये जायें और जांच में सब-स्टैण्डर्ड पाये जाने पर उनका अनुज्ञापन निरस्त करने की कार्यवाही ड्रग विभाग द्वारा करायी जाये।
More Stories
पद्मश्री ओलंपियन सुधा ने खिलाड़ियों में भरा जोश
गोंडा में वर्चस्व की लड़ाई में भिड़े विधायक और प्रमुख समर्थक
आजम की रिहाई आज, एक साल 11 महीने और चार दिन से हैं बंद