“स्वच्छता की शपथ” गंदगी करूंगा ना करने दूंगा

शशांक सिंह राठौर
रायबरेली। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने कलेक्ट्रेट परिसर में कर्मचारियों के साथ झाड़ू लगाकर स्वच्छता की शपथ दिलाई । डीएम ने हकहा कि मैं स्वयं, स्वच्छता के प्रति सजग रहूंगा और उसके लिए समय दूंगा। हर वर्ष 100 घंटे यानि हर सप्ताह में दो घंटे श्रमदान करके स्वच्छता के इस संकल्प को चरितार्थ करूंगा।

उन्होंने शपथ दिलाई कि मैं न गंदगी करूंगा न किसी को करने दूंगा। सबसे पहले स्वयं से, मेरे परिवार से, मोहल्ले से मेरे गांव से और मेरे कार्य स्थल से शुरूवात करूंगा। मैं गांव-गांव और गली-गली स्वच्छ भारत मिशन का प्रचार करूंगा। स्वच्छता की तरफ बढाया गया मेरा एक कदम पूरे भारत को स्वच्छ बनाने में मदद करेगा। मैं जो शपथ ले रहा हूँ, वह अन्य 100 व्यक्तियों से भी करवाऊंगा। वे भी मेरी तरह स्वच्छता के लिए 100 घंटे दें, इसके लिए प्रयास करूंगा। मुझे मालूम है कि स्वच्छता की तरफ बढाया गया मेरा एक कदम पूरे भारत देश को स्वच्छ बनाने में मदद करेगा”। इस मौके पर एडीएम वित्त एवं राजस्व पूजा मिश्रा सिटी मजिस्ट्रेट बाबूराम प्रशासनिक अधिकारी कलेक्ट्रेट मनोज श्रीवास्तव समेत कलेक्ट्रेट के सभी कर्मचारी मौजूद रहे।

उधर मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव ने विकास भवन परिसर के आसपास झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि स्वच्छता एक अभियान नहीं बल्कि उसे हमको अपनी दैनिक दिनचर्या में लाना होगा। अपने आसपास के परिसर को स्वच्छ रखना हम सब की जिम्मेदारी है।
More Stories
पद्मश्री ओलंपियन सुधा ने खिलाड़ियों में भरा जोश
गोंडा में वर्चस्व की लड़ाई में भिड़े विधायक और प्रमुख समर्थक
आजम की रिहाई आज, एक साल 11 महीने और चार दिन से हैं बंद