
रायबरेली : उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा तहसील क्षेत्र के चिकित्सालयों की औचक निरीक्षण किया। इस दौरान तीन पशु चिकित्सा अधिकारी समेत छह कर्मचारी अनुपस्थित मिले। वहीं लंपी स्किन डिजीज टीकाकरण अभियान की भी समीक्षा की। इसमें अधिकांश जगह टीकाकरण होता मिला। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा. अनिल कुमार ने बताया कि अनुपस्थित चिकित्सक और कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा सभी तहसीलों में निरीक्षण किया गया। राजकीय पशु चिकित्सालय मधुकरपुर, भीरागोविंदपुर, कठघर में व्यवस्था बेहतर मिली। वहीं सलोन तहसील क्षेत्र के नसीराबाद राजकीय पशु चिकित्सालय में तैनात डा. इंदुबाला मथुरिया अनुपस्थित रही। मौके पर मिले चतुर्थ श्रेणी कर्मी कमलेश श्रीवास्तव ने बताया कि उपस्थिति पंजिका अलमारी में बंद है। वहीं शिवगढ़ राजकीय पशु चिकित्सालय चतुर्थ श्रेणी कर्मी रविकुमार सक्सेना, राजीव कुमार, वेटनरी फार्मासिस्ट राजीव कन्हाई नदारद मिले। राजकीय पशु चिकित्सालय मलिकमऊ में डा. विजय कुमार पांडेय अनुपस्थित मिले। उपस्थिति पंजिका में 23 सितंबर तक ही हस्ताक्षर मिला। इसी तरह सतांव में डा. रमेश चंद गायब रहे।
More Stories
पद्मश्री ओलंपियन सुधा ने खिलाड़ियों में भरा जोश
गोंडा में वर्चस्व की लड़ाई में भिड़े विधायक और प्रमुख समर्थक
आजम की रिहाई आज, एक साल 11 महीने और चार दिन से हैं बंद