BEDHADAK NEWS

BedhadakNews.in

मनकापुर में किसान की करंट से मौत

गोंडा : घर में लगे बिजली बोर्ड में तार लगाते समय करंट लगने से किसान की मौत हो गयी। मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा अशरफपुर के मजरा झलहा निवासी रामरेखा वर्मा पुत्र राम अवतार की घर में लगे बिजली बोर्ड में तार लगाते वक्त करेंट लगने से मौत हो गई। मृतक के बड़े भाई बेचू ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार की रात्रि करीब 10.30 बजे छोटा भाई रामरेखा घर में लगे विद्युत बोर्ड में पंखा लगाने के लिए तार लगा रहा था। कि अचानक नंगे तार में स्पर्श होने से करंट लगने से बेहोश हो कर गिर गया। आनन फानन में 108 एम्बुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनकापुर लाया गया, जहां पर डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने पुलिस को सूचना देकर घटना की जानकारी दिया है। प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि परिजनों की सूचना पर शव के पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।