
– पुलिस लाइन मैदान में जनपदीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2023 का पहला दिन
रायबरेली : शिक्षा के साथ खेल भी जरूरी है। प्रत्येक बच्चे की इसमें सहभागिता होनी चाहिए। जीत-हार से अधिक ध्यान अच्छे प्रदर्शन पर होना चाहिए। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि खेल के माध्यम से ही हम चुस्त-दुरुस्त रह सकते हैं। बेहतर खिलाड़ी बनकर हम देश का गौरव भी बढ़ा सकते हैं। उक्त बातें जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने पुलिस लाइन मैदान में गुरुवार से प्रारंभ हुए जनपदीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2023 में कही। इससे पहले उन्होंने विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव के साथ प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। पहले दिन जिले भर से आए खिलाड़ियों ने खूब पसीना बहाया। सब जूनियर, जूनियर और सीनियर वर्ग में रीना, नेहा और बबिता दौड़ में सबसे आगे रही। जिलाधिकारी ने सभी का उत्साहवर्धन किया।

मुख्य अतिथि का जिला विद्यालय निरीक्षक ओमकार राणा और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवेंद्र प्रताप सिंह ने स्वागत किया। वहीं विशिष्ट अतिथि का जिला क्रीड़ा सचिव अजय सिंह चंदेल, सह संयोजक मेजर हरिश्चंद्र सिंह और संयोजक रत्नेश कुमार ने स्वागत किया। सरस्वती बालिका इंटर कालेज की छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। राजकीय बालिका इंटर कालेज, केबी सिन्हा राजकीय बालिका इंटर कालेज देवानंदपुर, राजकीय इंटर कालेज के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। डीएम ने कहा कि सीडीओ ने भी खिलाड़ियाें का उत्साहवर्धन करते हुए अच्छे प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया।

पहले दिन सब जूनियर बालिका 600 मीटर दौड़ में रीना प्रथम, सेजल मौर्य द्वितीय, अंशिका सिंह तृतीय, सीनियर वर्ग बालिका 800 मीटर में नेहा प्रथम, सोनम द्वितीय, सारिका तृतीय, जूनियर वर्ग में बबिता प्रथम, नेहा द्वितीय, मानसी सिंह तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी तरह सब जूनियर बालक 600 मीटर में अभिषेक प्रथम, अभय यादव द्वितीय, मयंक सिंह तृतीय, जूनियर बालक में अतुल कुमार प्रथम, आदित्य चौधरी द्वितीय, अभिषेक पांडेय तृतीय, जूनियर बालक 800 मीटर में अतुल कुमार प्रथम, आदित्य चौधरी द्वितीय, अभिषेक पांडेय तृतीय स्थान पर रहे। जूनियर बालक त्रिकूद में शुभम साहू प्रथम, सागर सिंह, द्वितीय, सत्यम तृतीय, सीनियर बालक त्रिकूद में रजनीश प्रथम, अजीत कुमार द्वितीय, ओम प्रकाश सिंह तृतीय स्थान पर रहे।
More Stories
पद्मश्री ओलंपियन सुधा ने खिलाड़ियों में भरा जोश
गोंडा में वर्चस्व की लड़ाई में भिड़े विधायक और प्रमुख समर्थक
आजम की रिहाई आज, एक साल 11 महीने और चार दिन से हैं बंद