BEDHADAK NEWS

BedhadakNews.in

भूमाफियाओं ने रंगदारी न देने पर रुकवाया निर्माण, दी जान से मारने की धमकी

संवाददाता, रायबरेली। सदर कोतवाली क्षेत्र के अलीनगर निवासी मोहम्मद शोएब के पुत्र यामीन शोएब ने कुछ लोगो पर आरोप लगाया है कि मां फरहत परवीन के नाम सदर तहसील में राजस्व ग्राम कस्बा गिर्दनिवाह में एक भू खण्ड पर उनकी मां का कब्जा है। पीड़ित आज जब अपना निर्माण कार्य कर रहा था तो भूमाफियों ने निर्माण कार्य को रोकवा दिया और पीड़ित से 2 लाख की रंगदारी मांगी न देने पर जान से मार देने की धमकी दी है। जबकि पीड़ित पक्ष के पास न्यायालय का किसी भी तरह का हस्तक्षेप न करने का आदेश है। यही नहीं इसका एक शासनादेश भी है जिसमें एसडीएम व डीएम को स्पस्ट आदेश है कि न्यायालय में चल रहे वाद में प्रशानिक स्तर से किसी भी तरह से टीम बनाकर न तो कोई हस्तक्षेप किया जाएगा और न ही पुलिस बल या भूमाफिया द्वारा इस भूमि पर कोई दखलंदाजी करेगा।

शासनादेश के बावजूद तहसील प्रशासन कोर्ट के शासनादेश की धज्जियां उड़ाते हुए एक टीम बनाकर पीड़ित के विरुद्ध कार्रवाई करने की तैयारी में है। वही कोतवाली से पहुंची पुलिस ने पीड़ित को कोतवाली लेकर चली गई है। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी राजेश सिंह ने बताया कि तहसील ने जमीनी विवाद को रोकने के लिए कहा था इसीलिए पुलिस गई थी, राजस्व का मामला है।