BEDHADAK NEWS

BedhadakNews.in

कैडर कैंप में कार्यकर्ताओं में भरा जोश

बहुजन समाज पार्टी ने गांव चलो अभियान के अंतर्गत राही में सेक्टर स्तरीय कैडर कैंप

रायबरेली: बहुजन समाज पार्टी ने गांव चलो अभियान के अंतर्गत राही में सेक्टर स्तरीय कैडर कैंप आयोजित किया। मुख्य अतिथि के रूप में सदस्य विधान परिषद भीमराव अंबेडकर ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और नारा देते हुए कहा कि वोट हमारा, राज तुम्हारा नहीं चलेगा, नहीं चलेगा। जो जमीन सरकारी है, वह जमीन हमारी है।

सदर विधानसभा अंतर्गत स्थिति राही सेक्टर में रविवार को एक कैडर कैंप आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में लखनऊ मंडल प्रभारी व सदस्य विधान परिषद भीमराव अंबेडकर रहे। उन्होंने कार्यकर्ताओं में जोश भरा और कहा की 2024 में होने वाले आम लोकसभा चुनाव में बसपा अकेले अपने बल बूते चुनाव लड़ेगी और सरकार बनायेगी। उन्होंने बसपा शासन काल की लोक कल्याणकारी उपलब्धियां को बिंदुवार गिनाया। इस कैडर कैंप का संचालन जिला अध्यक्ष बहुजन समाज पार्टी बालकुमार गौतम ने किया। इस अवसर पर जिला प्रभारी विजय अंबेडकर एवं राजेंद्र प्रताप सरोज ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।

इस अवसर पर सदर विधानसभा अध्यक्ष राकेश गौतम, डॉ सुनील दत्त, विधानसभा प्रभारी हरिश्चंद्र गौतम, जिला उपाध्यक्ष रामविलास लोधी, मोहम्मद अयाज, दिनेश पाल, अशोक रावत, बछरावां विधानसभा अध्यक्ष रत्नेश चौधरी, सरेनी विधानसभा अध्यक्ष रामकिशोर पासी, हरचंदपुर विधानसभा अध्यक्ष गंगा सागर पासी, राजेश कुमार फौजी, धर्मेंद्र गौतम आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।