BEDHADAK NEWS

BedhadakNews.in

उडान स्कीम में सम्मिलित होगा फुरसतगंज एयरपोर्ट – अजय अग्रवाल

भाजपा नेता ने नागरिक उड्डयन मंत्री को लिखा पत्र

रायबरेली। भाजपा नेता एवं सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता अजय अग्रवाल ने नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिराजे सिंधिया को पत्र लिख कर फुरसतगंज एयरपोर्ट को उड़ान स्कीम में सम्मिलित कर टैक्स फ्री किए जाने का अनुरोध किया है, जिससे प्राइवेट एयरलाइन यहां पर व्यावसायिक उड़ाने जल्द शुरू कर सकें।

भाजपा नेता अजय अग्रवाल ने पत्र में लिखा है कि उनकी एक प्राइवेट एयरलाइन के अध्यक्ष से बात हुई है तथा वह फुर्सतगंज के लिए जल्द उड़ान शुरू करना चाहते हैं | परन्तु कोई भी व्यावसायिक फ्लाइट न होने के वावजूद उसको ‘उड़ान’ स्कीम में सम्मिलित नहीं किया गया है जिससे कि हवाई जहाजों को लैंडिंग टेकआफ के चार्ज न देने पड़े | भाजपा नेता अजय अग्रवाल ने नागरिक उड्डयन मंत्री से आग्रह किया है कि फुर्सतगंज एयरपोर्ट को अविलम्ब ‘उड़ान’ योजना में सम्मिलित कर इसे पूरी तरह टैक्स फ्री किया जाये ताकि यहाँ से प्राइवेट एयरलाइन उड़ान शुरू कर सकें तथा यात्री कम किराये में यात्रा कर सकें।