
– डलमऊ और ऊंचाहार के गोताखारों ने शुरू की तलाश, दो बच्चों का नहीं चल सका पता
रायबरेली। गंगा नदी में नहाते समय तेज बहाव में तीन बच्चे बह गए। बच्चों की चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे स्थानीय गोताखोरों ने एक को सुरक्षित निकाल लिया जबकि दो बच्चों का कुछ पता नहीं चल सका। मौके पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी ने पहुंच कर हालात का जायजा लिया। लापता बच्चों को ढूंढा जा रहा है। गंगा नदी में डूबे बच्चों की तलाश में कुल 50 गोताखोरों की टीम लगी हुई है । जिसमें 35 गोताखोर गोकना गांव के है । जबकि 15 गोताखोरों की टीम डलमऊ से बुलाई गई है । इसके बावजूद डूबे बच्चों का कोई सुराग नहीं सका है । उधर जिला प्रशासन ने लखनऊ एनडीआरएफ टीम से भी मदद के लिए संपर्क साधा है ।

बुधवार की दोपहर क्षेत्र के गोकना गंगा घाट से जुड़ी चांदी बाबा की कुटी पर हुई। गोकना गांव की गुंजा उर्फ पायल ( 14 वर्ष ) पुत्री राकेश कुमार, अभिषेक कुमार ( 12 वर्ष ) पुत्र रामलाल पासी और सलोनी ( 14 वर्ष ) पुत्री राकेश कुमार गंगा नदी में नहाने गए थे। बताया जाता है कि नहाते समय बच्चे गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे । बचाव के लिए बच्चे चीखे तो उनकी आवाज सुनकर अन्य ग्रामीण भागकर वहां पहुंचे लेकिन तब तक तीनों बच्चे डूब चुके थे । गांव के स्थानीय गोताखोरों की मदद ली गई । खोताखोरों ने सलोनी को सुरक्षित बचा लिया । जबकि अभिषेक और गुंजा की तलाश की जा रही है। सूचना पाकर एसडीएम सिद्धार्थ चौधरी पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और लापता दोनों बच्चों की तलाश के लिए सर्च अभियान चलाने का निर्देश दिया ।कोतवाल आदर्श कुमार सिंह ने बताया कि गंगा में डूबे दोनों बच्चों की तलाश की जा रही है । आगे पूरे तीर गंगा घाट में भी गोताखोरों को लगाया गया है । नाव द्वारा आगे जाल डालकर भी बच्चों की तलाश की जा रही है। गुरुवार सुबह तक एनडीआरएफ की टीम भी आने की संभावना है ।
इनसेट
दो बहने साथ गई थी नहाने, एक डूबी
गंगा नदी में डूबी गुंजा व सलोनी सगी बहनें है। दोनों के पिता राकेश कुमार है लेकिन मां अलग-अलग है । ग्रामीणों ने बताया कि सलोनी की मा की मौत के बाद उसके पिता राकेश कुमार ने दूसरी शादी की थी । जिससे गुंजा है । जो गंगा नदी में डूब गई है । जिसकी खोज जारी है।
More Stories
पद्मश्री ओलंपियन सुधा ने खिलाड़ियों में भरा जोश
गोंडा में वर्चस्व की लड़ाई में भिड़े विधायक और प्रमुख समर्थक
आजम की रिहाई आज, एक साल 11 महीने और चार दिन से हैं बंद