
यूपी एथलेटिक एसोसिएशन द्वारा स्पोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया सेंटर सरोजिनी नगर लखनऊ द्वितीय खेलो इंडिया वूमेंस लीग 2023
रायबरेली। यूपी एथलेटिक एसोसिएशन द्वारा स्पोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया सेंटर सरोजिनी नगर लखनऊ में आयोजित द्वितीय खेलो इंडिया वूमेंस लीग एथलेटिक चैंपियनशिप 2023 में जनपद रायबरेली की उषा ने ट्रिपल जंप में गोल्ड मेडल और उपासना ने गोला फेंक में ब्रांज मेडल जीता। यूपी एथलेटिक एसोसिएशन के वाइस प्रेसिडेंट लक्ष्मीकांत शुक्ला ने विजेताओं को मेडल पहना कर सम्मानित किया। जनपद रायबरेली से श्रुति मिश्रा, काजल, रचना सिंह, उषा, उपासना ने प्रतिभाग किया।
जिला एथलेटिक एसोसिएशन के अध्यक्ष डब्लू सिंह, सचिव लक्ष्मी कांत शुक्ला ने लखनऊ पहुंचकर उन्हें बधाई दिया। जिला कीड़ा सचिव माध्यमिक शिक्षा अजय सिंह चंदेल, जिला एथलेटिक एसोसिएशन के पदाधिकारी डॉक्टर एसएम सिंह, यशवंत सिंह, विनोद कुमार शुक्ला, राजेश सिंह, अभिषेक द्विवेदी, अनुभव मिश्रा, नवनीत वर्मा, मोहम्मद अनीस, अनिल कुमार सिंह आदि ने बधाई दी।
जिला एथलेटिक एसोसिएशन के अध्यक्ष डब्लू सिंह ने कहा कि 25 सितंबर के आसपास मोतीलाल नेहरू स्टेडियम का ट्रैक ठीक करा कर जनपद स्तर पर जनपद एथलीट प्रतियोगिता का बड़ा आयोजन कराया जाएगा। इसमें विजेताओं को मेडल और प्रमाण पत्र भी वितरित किए जाएंगे।
More Stories
पद्मश्री ओलंपियन सुधा ने खिलाड़ियों में भरा जोश
गोंडा में वर्चस्व की लड़ाई में भिड़े विधायक और प्रमुख समर्थक
आजम की रिहाई आज, एक साल 11 महीने और चार दिन से हैं बंद