BEDHADAK NEWS

BedhadakNews.in

गोंडा- शिक्षिका से अश्लील हरकत करने वाला प्रधानाध्यापक निलंबित

प्रधानाध्यापक पर गंदी बात करने समेत लगाए कई गंभीर आरोप

 

शशांक सिंह राठौर

लखनऊ : गोंडा जिले में शिक्षा के मंदिर में शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। एक शिक्षिका ने अपने विद्यालय के ही प्रधानाध्यापक पर अश्लील हरकतें और छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। शिकायत पर सीडीओ ने जांच कराई तो अन्य साथियों ने भी पुष्टि की। प्रकरण में बीएसए ने कठोर कदम उठाते हुए प्रधानाध्यापक को तत्काल निलंबित कर दिया है। शिक्षिका का आरोप है कि प्रधानाध्यापक अक्सर उसे गलत तरीके से स्पर्श करता है और गंदी बात करता है। विरोध करने पर बदसलूकी करते हुए जान से मारने की धमकी देता है।

सीडीओ के निर्देश पर बीएसए ने बीईओ की दो सदस्यीय टीम से करायी जांच

शिक्षा के मंदिर में अपने ही सहकर्मी के साथ छेड़खानी करने का यह मामला गोंडा जिले के तरबगंज थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय धनौली का है। प्राथमिक विद्यालय धनौली में कृष्ण कुमार सिंह की प्रधानाध्यापक के पद पर तैनात है। उन आरोप उनके विद्यालय में ही कार्यरत एक महिला शिक्षिका ने छेड़खानी का लगाया है। पीडित शिक्षिका का आरोप है कि प्रधानाध्यापक उसके साथ आए दिन गंदी बात करते हैं और गलत तरीके से स्पर्श करते हैं। वह उसे अपने पास बैठने को कहते हैं। उसने जब इसका विरोध किया तो प्रधानाध्यापक ने उससे बदसलूकी की और उसे जान से मार देने की धमकी दी। पीडित शिक्षिका ने मुख्य विकास अधिकारी और बीएसए कार्यालय पहुंचकर रोते हुए आपबीती बताई थी। इसके बाद सीडीओ ने मामले की जांच का निर्देश दे दिया था। सीडीओ के निर्देश पर बीएसए ने दो सदस्यीय खंड शिक्षा अधिकारियो की टीम गठित कर दी। जांच के दौरान प्रधानाध्यापक कृष्ण कुमार सिंह प्रशिक्षण से अनुपस्थित रहकर स्कूल में मौजूद मिले। जांच टीम ने अन्य कर्मियों का बयान लिया जिसमें प्रधानाध्यापक के संकीर्ण मानसिकता की पुष्टि हुई। जांच कमेटी ने प्रधानाध्यापक के खिलाफ निलंबन की संस्तुति की थी। कमेटी की जांच रिपोर्ट के आधार पर बीएसए ने प्राथमिक विद्यालय धनौली के प्रधानाध्यापक कृष्ण कुमार सिंह को निलंबित कर दिया है।

प्राथमिक विद्यालय रघुनाथपुर संबद्ध

निलंबन अवधि में कृष्ण कुमार सिंह को प्राथमिक विद्यालय रघुनाथपुर से संबद्ध कर दिया गया है। मामले की जांच के लिए कटरा बाजार ब्लाक की बीईओ सीमा पांडेय व खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय ध्रुव कुमार जायसवाल को जांच अधिकारी नामित किया गया है।