
– आदर्श महाविद्यालय में डलमऊ कोतवाली उप निरीक्षक अर्चना यादव ने मिशन शक्ति अभियान से किया जागरूक
हर्षित शुक्ला
डलमऊ. रायबरेली। गुड टच और बैड टच की जानकारी हर बालिका को हाेनी चाहिए। वह चाहे छोटी बच्ची और बड़ी। साथ ही ऐसी हरकत और दुर्व्यवहार करने वालों के बारे में अभिभावकों को जरूर बताए। रविवार को डलमऊ कोतवाली की उप निरीक्षक अर्चना यादव ने मुराई बाग कस्बे के आदर्श महाविद्यालय में मिशन शक्ति के तहत जागरूकता कार्यक्रम में उक्त बातें कही। इससे पहले छात्राओं के साथ जागरूकता रैली निकाली गई। इसमें छात्राओं के साथ होने वाले दुर्व्यवहार एवं छात्राओं को उनके दैनिक जीवन में गुजरने वाले विभिन्न प्रकार की घटनाओं से भी अवगत कराया।

उपनिरीक्षक ने छात्राओं को बताया कि विद्यालय आते-जाते समय सड़क पर किस प्रकार चले जिससे दुर्घटनाओं से बचा जा सके, सड़क पर सावधानी पूर्वक चले एवं यातायात के नियमों का पालन करें महिला आरक्षी साधना सचान ने छात्रों को गुड टच एव बैड टच के विषय में भी जानकारी दी और बताया कि यदि किसी व्यक्ति द्वारा आपको स्पर्श किया जाता है तो उसके स्पर्श के गुड टच व बैड टच के विषय में अनुभव करें। कहीं भी गलत एहसास होने पर उसका विरोध करें और इसकी शिकायत तुरंत करें पुलिस छात्राओं को समय-समय पर उनके द्वारा होने वाले विभिन्न प्रकार की घटनाओं के विषय में जागरूक करती हैं। पुलिस हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। विशेष परिस्थितियों में उन नंबरों पर फोन करके मदद भी ली जा सकती है।
प्रधानाचार्य राकेश कुमार यादव ने कहा कि बालिका सुरक्षा सरकार की पहली प्राथमिकता है। सुरक्षा को लेकर आप सभी लोगों को जागरूक होने की जरूरत है। डरे नहीं बल्कि ऐसे लोगों से डटकर मुकाबला करें। सरकार और पुलिस आपके साथ है। किसी कीमत पर दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। इस मौके पर प्रबंधक बाबू किशोरी लाल यादव,हेड कांस्टेबल जितेंद्र तिवारी, आरक्षी राजकुमार, महिला कांस्टेबल साधना सचान, करिश्मा यादव, श्रुति कुशवाहा, भावना सहित छात्राएं एवं शिक्षक उपस्थित रहे।
More Stories
पद्मश्री ओलंपियन सुधा ने खिलाड़ियों में भरा जोश
गोंडा में वर्चस्व की लड़ाई में भिड़े विधायक और प्रमुख समर्थक
आजम की रिहाई आज, एक साल 11 महीने और चार दिन से हैं बंद