BEDHADAK NEWS

BedhadakNews.in

सरकार से मान्यता मिलने पर महिला शिक्षक पदाधिकारियों में खुशी की लहर

अध्यक्ष सरिता नागेंद्र के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने बीएसए और एओ की मुलाकात

 

 

रायबरेली। उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ की जनपदीय कार्यकारणी का प्रतिनिधि मण्डल ने बुधवार को बीएसए और अन्य अधिकारियों से मुलाकात की। महिला संगठन ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी तथा वित्त एवं लेखाधिकारी रायबरेली से शिष्टाचार भेट किया क्योंकि महिला शिक्षक संघ को सरकार (शासन) द्वारा बहुत ही कम समय लगभग दो वर्ष में ही मान्यता प्रदान की गई है, जिसके उपलक्ष्य में कार्यालय के समस्त अनुभाग/पटल में मिष्ठान वितरण कर मुंह मीठा कराया गया एवम् खुशियां व्यक्त की गई।

जिलाध्यक्ष सरिता नागेंद्र ने समक्ष महिला शिक्षिकाओं को संगठन के प्रति समर्पित होकर जनपद के समस्त ब्लॉकों में कार्यकारिणी गठित कर संगठन की मजबूती हेतु सभी को निर्देशित भी किया। इस अवसर पर संगठन की महामंत्री अंजू यादव, अर्चना मिश्रा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉक्टर अशोक वर्मा , मंडल महामंत्री नीतू वर्मा, अनिता प्रियदर्शी, मधु सिंह, मालती मौर्या, आरती विश्वकर्मा, सारिका मौर्या, सरिता यादव, डाक्टर बीना मिश्रा, प्रीति वर्मा, वंदना भारती आदि शिक्षिकाएं उपस्थित रही ।