रायबरेली में एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें बच्चों द्वारा भीषण ठंड में कार साफ किया जा रहा है। इसे सताँव विकासखण्ड की चिलाैला भंगरिया ग्रामसभा स्थित प्राथमिक विद्यालय का बताया जा रहा है। इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने से शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया।
बताते है कि वायरल वीडियो सतांव ब्लॉक के चिलौला भंगरिया प्राथमिक विद्यालय का है जहां तैनात शिक्षक शिवनंदन वर्मा भीषण ठंड में मासूम बच्चों से स्कूल के बाहर खड़ी अपनी कार को साफ करवा रहे हैं। मासूम बच्चों के द्वारा शिक्षक की कार साफ करने का वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। हालांकि बीएसए ने प्रकरण के संज्ञान में आने की बात कही है।
More Stories
पद्मश्री ओलंपियन सुधा ने खिलाड़ियों में भरा जोश
गोंडा में वर्चस्व की लड़ाई में भिड़े विधायक और प्रमुख समर्थक
आजम की रिहाई आज, एक साल 11 महीने और चार दिन से हैं बंद