BEDHADAK NEWS

BedhadakNews.in

बारिश से कहीं मिली राहत, तो कहीं आई आफत

संवाददाता, रायबरेली। काफी इंतजार के बाद झमाझम हुई बारिश से हर किसी के चेहरे खिल गए। किसानों को धान की पौध तैयार करने के लिए पानी मिल गया। वहीं गर्मी से परेशान लोगों को बारिश ने काफी राहत दी।

 

शहर के गोरा बाजार में बारिश से पेड़ गिरने से दबे वाहन।

शुक्रवार को शाम लगभग सवा पांच बजे उमड़ घुमड़ कर बादलों ने आसमान में घेरा डाल दिया है। बिजली की चमक और गरज के साथ झमाझम बारिश शुरू हो गई। लगभग एक घंटे तक चली बारिश ने आमजनमानस को राहत प्रदान की।  वहीं कुछ लोगों के लिए यह बारिश आफत बन कर आई है। झमाझम हुई बारिश के मध्य गोरा बाजार में एक पेड़ गिरने से कई वाहन उसके नीचे दबकर क्षतिग्रस्त हो गए। वहीं कई क्षेत्रों में समुचित जल निकासी की व्यवस्था न होने पर पानी भर गया, जिससे लोगों को परेशानी हुई।