BEDHADAK NEWS

BedhadakNews.in

रायबरेली के बाजार में हिंदुस्तान यूनीलीवर के नकली उत्पाद

सलोन में चार दुकानों पर लाखों का नकली माल बरामद, कंपनी के मैनेजर ने दी तहरीर

शशांक सिंह राठौर
रायबरेली : जी हां चौकिये नहीं। यदि आप नामी-गिरामी प्रोडक्ट सौंदर्य के लिए उपयोग कर रहे हैं तो सावधान रहे। रायबरेली के बाजार में नकली उत्पादों की बिक्री तेजी से हो रही है। ऐसा ही एक मामला सलोन कस्बे में पकड़ा गया है। चार दुकानों पर हिंदुस्तान यूनीलीवर के नकली उत्पाद पकड़ा गया है। कंपनी की टीम ने पुलिस की मदद से लाखों रुपये का नकली माल बरामद किया है।
हिंदुस्तान लीवर कंपनी के अधिकृत मैनेजर अंसार खान ने मीडिया को बताया कि उन्हें सलोन बाजार में हिंदुस्तान यूनी लिवर कम्पनी के नकली उत्पाद बेचे जाने की जानकारी मिली थी।सोमवार को अपने सहयोगी मैनेजर सुभाष शर्मा के साथ पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी से मिलकर पूरी घटना से अवगत कराते हुए लिखित शिकायत दी थी।उन्होंने बताया कि एसपी सर ने सीओ सलोन को मामले की जांच सौंपी थी।
गुरुवार को कम्पनी ने तारिक कास्मेटिक, सरताज कास्मेटिक, रेहान कास्मेटिक और सहाब जनरल स्टोर पर छापेमारी कर लगभग एक लाख से अधिक कीमत का नकली माल पकड़ लिया। इस दौरान सभी आरोपितों को पुलिस पकड़कर थाने लेकर आई है।
कम्पनी के मैनेजर सुभाष शर्मा ने बताया कि पकड़े गए चारो दुकानदारो के विरुद्ध तहरीर देने की प्रक्रिया की जा रही है। कोतवाली प्रभारी श्याम कुमार पाल ने बताया कि नकली माल बेचने के आरोप में कम्पनी के लोगो द्वारा शिकायत की गई थीं।तहरीर मिली है मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए गए है।