BEDHADAK NEWS

BedhadakNews.in

समाज की एकता और संगठन मजबूती का संकल्प

– अयोध्यावासी वैश्य संगठन की ओर से होली मिलन समारोह और परिचय सम्मेलन का आयोजन

रायबरेली। अयोध्यावासी वैश्य संगठन की ओर से होली मिलन समारोह एवं परिचय सम्मेलन का आयोजन दीप स्वीट एंड रेस्टोरेंट, में संपन्न हुआ। सभी ने संगठन की एकजुटता एवं सामाजिक समरसता को मजबूत करने का संकल्प लिया।
मुख्य अतिथि रमा शंकर गुप्ता एसडीएम बहराइच), विशिष्ट अतिथि एडवोकेट एसएल वैश्य अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष, महासभा, अवधेश कौशल प्रदेश अध्यक्ष के साथ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महासभा एवं कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ. एसएल वैश्य, राष्ट्रीय महामंत्री एवं कार्यक्रम संयोजक सुनील गुप्ता और जिलाध्यक्ष अमर चंद गुप्ता द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

गणेश वंदना की मनमोहक प्रस्तुति सुनीता गुप्ता एवं आराधना गुप्ता ने दी। जिलाध्यक्ष अमर चंद गुप्ता ने सभी का स्वागत किया। वहीं बच्चों द्वारा प्रस्तुत गीत एवं नृत्य कार्यक्रम ने समां बांध दिया। इस दौरान समाज के लगभग 20 युवक-युवतियों ने मंच से अपना परिचय दिया। कार्यक्रम संयोजक सुनील गुप्ता ने इस सत्र का संचालन किया और विवाह योग्य युवक-युवतियों को एक उपयुक्त मंच प्रदान किया। परिवारों को आपसी संवाद एवं परिचय का अवसर भी दिया गया।
मुख्य अतिथि रमा शंकर गुप्ता एसडीएम बहराइच) ने कहा कि समाज की एकता और संगठन हमारी सबसे बड़ी पूंजी है। हमें शिक्षा, व्यापार और सामाजिक विकास में मजबूती लाने के लिए मिलकर प्रयास करना चाहिए।

समारोह में लकी ड्रा का आयोजन किया गया, जिसमें चार फाइबर कुर्सियों का सेट प्रथम पुरस्कार, ट्रॉली बैग द्वितीय पुरस्कार, इलेक्ट्रिक प्रेस तृतीय पुरस्कार और बेडशीट के 10 सांत्वना पुरस्कार विजेताओं को प्रदान किए गए। कार्यक्रम के अंतिम चरण में फूलों की होली खेली गई।