BEDHADAK NEWS

BedhadakNews.in

दलितों, शोषितों एवं वंचितों के मसीहा थे मान्यवर कांशीराम – इं. वीरेन्द्र यादव

— मान्यवर कांशीराम की पुण्यतिथि पर आयोजन
रायबरेली : सुपर मार्केट स्थित सपा कार्यालय में मान्यवर कांशीराम की पुण्यतिथि का आयोजन किया गया।जिलाध्यक्ष इं. वीरेन्द्र यादव ने पदाधिकारियों ओर कार्यकर्ताओं के साथ उनके चित्र पर पुष्पांजलि कर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि उन्होनें जीवन भर दलितों, शोषितों एवं वंचितों के उत्थान एवं बेहतरी के लिए कार्य किया। मान्यवर कांशीराम ने शिक्षित एवं नौकरी पेशा लोगों को एकत्र कर डी.एस.फोर व बामसेफ जैसे संगठन बनाकर दबे, कुचले समाज को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया। उन्होनें सदैव मिशनरी के रूप में कार्य किया।
समाजवादी बाबा साहबवाहिनी के राष्ट्रीय सचिव सत्येश गौतम ने कहा कि मान्यवर कांशीराम के सपने, सिद्धान्त, नीतियां, समाजवादी पार्टी ही पूर्ण करेगी। भाजपा को हटाने के लिए सम्पूर्ण समाज अखिलेश यादव के नेतृत्व में आस्था रखता है। विनायक सोनकर ने कहा कि उपेक्षित वर्ग भाजपा सरकार में दुःखी एवं पीड़ित है। कार्यक्रम का संचालन बाबा साहबवाहिनी के जिलाध्यक्ष राजीव गौतम ने किया। चन्द्र प्रकाश आजाद, राजेन्द्र पासी, हसीन अहमद, अरशद खान, अरूण प्रताप यादव, डा0 जावेद, रामनेवाज यादव, मुशीर अहमद, राजाराम पासी, राजेश यदुवंशी, सर्वेश रावत, मनोज गौतम, अरूण कुमार, लक्ष्मीशंकर गौतम, आफताब अहमद, दिलशाद, रामकिशोर तिवारी, इम्तियाज हुसैन घोसी आदि मौजूद रहे।