BEDHADAK NEWS

BedhadakNews.in

रायबरेली में कैसे खिलेगा कमल, जब अपने ही बन बैठे विरोधी

कांग्रेस के गढ़ में चुनाव से पहले ही भाजपा को लगा तगड़ा झटका, प्रभारी मंत्री ने स्वच्छता अभियान में जिले के कद्दावर नेता पर बोला जुबानी हमला

 

रायबरेली:  वैसे तो कांग्रेस के गढ़ में कमल खिलाने के लिए भाजपा काफी आतुर है। पिछले चुनाव में एक गढ़ अमेठी को जीतने के बाद हौसला चरम पर है। हर कोई इस बार रायबरेली की बारी कहते हुए जीत का दंभ भर रहा है। लेकिन दावों की कलई उस समय खुल गई, जब स्वच्छता अभियान के दौरान प्रभारी मंत्री ने जिले के कद्दावर नेता पर ही जुबानी हमला बोल दिया। वह यहां तक कह बैठी कि जिले में आतंक और अत्याचार की बड़ी खाई हैं।