हरचंदपुर विधायक ने शिक्षकों के साथ की चर्चा, बच्चों को स्वेटर नहीं मिलने पर जताई नाराजगी

रायबरेली : शैक्षणक उन्नति से विद्यालय में पढ़ने वाले नौनिहालों का भविष्य संवर सकता है। इसके लिए आप सभी को शत-प्रतिशत योगदान देना होगा। यही बच्चे कल के भविष्य हैं। परिवार, समाज को आगे बढ़ाने में इनकी प्रमुख भूमिका रहेगी। ऐसे में बेहतर से बेहतर शिक्षा आप सभी गुरुजनों से ही संभव है।
उक्त बातें हरचंदपुर विधायक राहुल लोधी ने परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों के साथ शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार को लेकर चर्चा के दौरान कही। उन्होंने बरदर विद्यालय का निरीक्षण किया। शिक्षकों से सुविधाओं के बारे में जाना। साथ ही हरसंभव मदद देने की बात कही। इस दौरान विधायक ने कक्षाओं में जाकर बच्चों से पढ़ाई के बारे में जानकारी ली। इस दौरान कई बच्चों द्वारा स्वेटर नहीं पहने होने पर नाराजगी जताई। कहा कि ठंडी बढ़ गई है। आप सभी लोग स्वेटर पहनकर आया करें। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से जूता, मोजा, ड्रेस, स्वेटर समेत तमाम सुविधाएं देने की बात कही जा रही है। जबकि धरातल पर कुछ और ही है। ऐसा नहीं होना चाहिए। नंगे पैर या फिर बिना स्वेटर के कोई बच्चा इस सर्दी में आ रहा है तो मुझे सूचना दें। मैं उपलब्ध कराऊंगा। गौरतलब है कि तापमान दिनोंदिन कम होता जा रहा है। इन सबके बावजूद शिक्षा विभाग के जिम्मेदारों की अभी तक नींद नहीं टूटी है। नतीजतन बच्चे सर्दी में ठिठुरते हुए विद्यालय पहुंच रहे हैं। इस दौरान हरचंदपुर विधायक ने परिषदीय विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान बच्चों को ठंड से ठिठुरते हुए देख तत्काल स्वेटर उपलब्ध कराया। कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण आज बच्चों को सर्दी में ठिठुरते हुए विद्यालय आना पड़ रहा है।
More Stories
पद्मश्री ओलंपियन सुधा ने खिलाड़ियों में भरा जोश
गोंडा में वर्चस्व की लड़ाई में भिड़े विधायक और प्रमुख समर्थक
आजम की रिहाई आज, एक साल 11 महीने और चार दिन से हैं बंद