बीएमएस के जिलाध्यक्ष सीएम सिंह के नेतृत्व में आईटीआई गेट पर किया स्वागत

रायबरेली। भाजपा नेता एवं सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता अजय अग्रवाल भारतीय मजदूर संघ के बुलावे पर आईटीआई गेट पहुंचे। वहां पर बीएमएस के जिलाध्यक्ष सीएम सिंह के नेतृत्व में स्वागत किया गया। अवध क्षेत्र के मंत्री दिलीप यादव के साथ पहुंचे भाजपा नेता का जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान उन्होंने आईटीआई को महबूती पहुंचने के लिए हरसंभव मदद की बात कही।
भाजपा नेता अजय अग्रवाल ने सबसे पहले प्रशासनिक भवन के सभागार में उपप्रबंधक एएन सिंह समेत अन्य अधिकारियो से आईटीआई की वर्तमान स्थिति की जानकारी ली। बीएमएस जिलाध्यक्ष ने बताया कि 2022-2023 में वह स्वयं करीब दो हज़ार करोड़ का कार्य अलासा इलेक्ट्रॉनिक्स का लेकर आये थे, जिसकी कार्ययोजना प्रस्तुत की गयी थी। प्रबंधक निदेशक, निदेशक कार्मिक, निदेशक मार्केटिंग और ईकाई प्रमुख, रायबरेली उस मीटिंग में उपस्थित थे, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। यह काम अभी भी मिल सकता है। इस काम से प्रत्यक्ष तथा अप्रत्यक्ष रूप से एक हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। इसके लिए सारी मशीने रायबरेली सस्थान में उपलब्ध हैं। भाजपा नेता अजय अग्रवाल ने संचार, रेल, सूचना, प्रद्योगिकी मंत्री से बात करने का भरोसा दिया। अधिकारिओं ने भाजपा नेता को बताया कि वर्तमान में लगभग तीन सौ पच्चीस कर्मचारी कार्यरत हैं जिसमें 200 के करीब तकनीकी कर्मचारी हैं।

भाजपा नेता अजय अग्रवाल ने कहा कि वह आईटीआई रायबरेली ईकाई को रेल, रक्षा, अथवा बीएसएनएल के अधीन कराने का प्रयास करेंगे, जिससे कि लगभग दस हजार लोगों को प्रत्यक्ष तथा अप्रत्यक्ष रूप से कार्य मिल जाये। बीएमएस के ओर से जिलाध्यक्ष सीएम सिंह, कुलदीप सिंह, घनश्याम प्रकाश श्रीवास्तव, पुत्तीलाल, हरिश्चंद्र त्रिवेदी, सीपी यादव, गीता सोनकर, चंद्रकली आदि उपस्थित थे |
More Stories
पद्मश्री ओलंपियन सुधा ने खिलाड़ियों में भरा जोश
गोंडा में वर्चस्व की लड़ाई में भिड़े विधायक और प्रमुख समर्थक
आजम की रिहाई आज, एक साल 11 महीने और चार दिन से हैं बंद