BEDHADAK NEWS

BedhadakNews.in

कैदियों को मिले सुधार का अवसर – पूर्व विधायक सुरेंद्र बहादुर सिंह

पूर्व विधायक सुरेंद्र बहादुर सिंह ने पिता की स्मृति में कैदियों को बांटे कंबल

शशांक सिंह राठौर

रायबरेली। मकर संक्रान्ति 14 जनवरी 2007 को दानवीर ठा. रतनपाल सिंह का शरीर शान्त हुआ था। उक्त अवसर पर उनकी स्मृति में जिला कारागार रायबरेली में सुन्दरकाण्ड पाठ, कम्बल वितरण व खिचड़ी भोज का आयोजन समस्त बन्दियों के लिये पूर्व विधायक सुरेन्द्र बहादुर सिंह ने किया। जिसमें जिला कारागार अधीक्षक हर्षिता मिश्रा, जेलर हिमांशू रौतेला, डिप्टी जेलर अनिल विश्वकर्मा सहित जेल प्रशासन के सभी कर्मचारी व समस्त बन्दियों सहित पूरे कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

अपने पिता दानवीर ठा. रतन पाल सिंह जी की 17 वीं पुण्यतिथि परं आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व विधायक  सुरेन्द्र बहादुर सिंह ने कहा कि कोई भी कैदी जन्म से अपराधी नहीं होता समय और परिस्थितिवश ही वह यहां तक पहुचता है, जिसे पुनः सुधार करने का अवसर प्राप्त होता है। उन्होने कार्यक्रम में सम्मिलित सभी का आभार व्यक्त करते हुये जेल प्रशासन का सदैव सहयोग करते रहने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर जेल अधीक्षक हर्षिता मिश्रा ने पूर्व विधायक के कार्यो की सराहना करते हुये कहा कि बन्दियों के प्रति पूर्व विधायक की सहानभूति अनुकरणीय व प्रेरणादायी है। इस अवसर मनोज पाण्डेय व आशू शुक्ला की टीम ने संगीतमय सुन्दरकाण्ड पाठ का आयोजन किया। इस दौरान जरूरतमन्द 350 कैदियों को कम्बल वितरित किया गया। लगभग 1500 कैदियों सहित तमाम गणमान्य लोगों ने खिचड़ी भोज का प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम के अन्त में पूर्व विधायक जीने सम्पूर्ण जेल प्रशासन और उनके कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया और अगले साल पुनः कार्यक्रम आयोजित करने का विश्वास दिलाया।

इस मौके पर जेलर हिमांशू रौतेला, सहायक डिप्टी जेलर अनिल विश्वकर्मा, सहित जेल प्रशासन के सभी कर्मचारी, सभी बन्दीगण सहित पूर्व सभासद पूनम तिवारी, एडवोकेट बृजेन्द्र सिंह, कमला नेहरू डिग्री कालेज के प्राचार्य डा. पी.के. श्रीवास्तव, डा. अविनाश सिंह, डा. आर.एस. चन्देल, डा. संजय श्रीवास्तव, बीरेन्द्र शुक्ला, मुन्नू कछवाह, विकास सिंह, लखन सिंह, अनूप सिंह, करन सिंह, राघवेन्द्र सूर्यवंशी आदि लोग प्रमुख रूप से मौजूद रहे।