राही ब्लाक के भुएमऊ में श्रीमद् भागवत कथा का पहला दिन

रायबरेली। राही ब्लाक के भुएमऊ में श्रीमद् भागवत कथा के पहले दिन कलश यात्रा निकाली गई। इसमें महिलाओं और युवतियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान कलश यात्रा निकालकर विश्व शांति का संदेश दिया गया। इससे पहले आयोजक मानेन्द्र कुमार द्विवेदी, राजेश कुमारी ने विधिविधान से पूजन-अर्चन किया। इसके बाद आसपास के गांवों की एकत्र महिलाओं और युवतियों ने कलश यात्रा निकालकर आसपास के क्षेत्रों से होते हुए कार्यक्रम स्थल पर पहुंची।

आयोजक मानेन्द्र कुमार द्विवेदी ने बताया कि 23 मार्च तक अपरान्ह तीन बजे से रात आठ बजे तक कथा व्यास पं. राजनजी महराज श्रीमद् भागवत कथा सुनाएंगे। समापन में 24 मार्च को भंडारा होगा। इस मौके पर ज्ञानेन्द्र कुमार, राजेन्द्र द्विवेदी, अशोक, राकेश द्विवेदी, महादेव शुक्ला, अंजनी तिवारी, नीलेश पाण्डे, प्रेमावती, राममनोहर दुबे, नमन द्विवेदी, संतोष द्विवेदी, अरून द्विवेदी, नीरज द्विवेदी, धीरज, राहुल, कुलदीप, संदीप, शुभम आदि मौजूद रहे।
More Stories
पद्मश्री ओलंपियन सुधा ने खिलाड़ियों में भरा जोश
गोंडा में वर्चस्व की लड़ाई में भिड़े विधायक और प्रमुख समर्थक
आजम की रिहाई आज, एक साल 11 महीने और चार दिन से हैं बंद