BEDHADAK NEWS

BedhadakNews.in

कौशांबी में लाठी से पीटकर युवक की हत्या

प्रयागराज: कौशांबी के करारी इलाके के बड़ी पवैया गांव में शुक्रवार की देर शाम अज्ञात हमलावरों ने बाईक सवार युवक की लाठियों से पीटकर हत्या कर दी। घटना के बाद मौके से हमलावर लाश छोड़कर भाग निकले। आसपास के लोगो ने लाश देखा तो शोर मचाते हुए सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कर घरवालों को खबर करते हुए लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस आरोपियों का पता लगा रही है।
जानकारी के मुताबिक करारी बड़ी पवैया गांव के रहने वाले भोंदू पुत्र झल्लर शुक्रवार की देर शाम बाईक से किसी काम से निकला हुआ था। देर शाम वह अपने घर वापस लौट रहा था। रास्ते में उसे अज्ञात हमलावरों शव लाठियों से पीटकर हत्या कर दी और मौके से भाग निकले। गांव के लोगों शव जब शव देखा तो कोहराम मच गया। सूचना पर परिजन भी भागकर पहुंच गये। उधर सूचना मिलते ही मौके पर एडिशनल एसपी समर बहादुर व सीओ सदर और करारी थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गयी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि गांव में उसकी कोई पुरानी दुश्मनी थी। 6 माह पहले भोंदू ने कुल्हाड़ी से गांव की ही एक महिला को मारकर घायल कर दिया था। कयास लगाया जा रहा है कि इस घटना दी रंजिशन अंजाम दिया गया हो। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है ।