BEDHADAK NEWS

BedhadakNews.in

कायाकल्प में घटिया प्रदर्शन पर डीएम सख्त, बदहाल विद्यालयों पर कारवाई के निर्देश

 

ऑपरेशन कायाकल्प को लेकर जिलाधिकारी ने की बैठक

शशांक सिंह राठौर

रायबरेली,4 दिसम्बर। ऑपरेशन कायाकल्प को लेकर जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने बेसिक शिक्षा विभाग के कर्मचारियों के साथ बैठक बचत भवन में की। बैठक में उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत जो भी भवन निर्मित किया जा रहे हैं,उनकी गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया कि जिन भी पैरामीटर पर कार्य ठीक नहीं हो रहा है,विद्यालयवार उनकी रिपोर्ट मंगाकर उसकी जांच कर ली जाए। शौचालय निर्माण के संबंध में निर्देश देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि बालक और बालिकाओं के लिए अलग-अलग शौचालयो का निर्माण कराया जाए। सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया कि अपने-अपने ब्लॉकों में कार्य में प्रगति लाये। उन्होंने कहा कि सभी विद्यालयों में फर्नीचर,विद्युत, बाउंड्री वॉल,रसोई घर का निर्माण होना चाहिए। साथ ही दिव्यांगों के लिए अलग शौचालय का निर्माण किया जाए। उन्होंने कहा कि सभी विद्यालयों का टाईलीकरण करवाया जाए। खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिया कि ऑपरेशन कायाकल्प का कार्य प्राथमिकता पर कराया जाए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव,बीएसए,खंड शिक्षा अधिकारी उपस्थित रहे।