
– शिवगढ़ थाना के अहलादगढ़ की घटना, नगदी, जेवरात, मेंथा आयल, कपड़े हुए चोरी
शिवगढ़, रायबरेली। सोमवार की रात नगर पंचायत के अजीत खेड़ा वार्ड नम्बर 2 के अहलादगढ़ में बेखौफ चोरों ने कई दरवाजों एवं बक्सें का ताला तोड़कर नगदी, जेवरात एवं मेंथा आयल समेत लाखों का सामान पार कर दिए। चोरी की वारदात से गांव में दहशत का माहौल व्याप्त है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मौका मुआयना कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पीड़ित अशोक कुमार ने बताया कि रोज की तरह सोमवार की देर शाम वह परिवार के साथ भोजन करने के बाद घर के अगले कमरे में सो गया। सुबह करीब पांच बजे जब पत्नी सुनीता देवी की नींद खुली तो उसने देखा आंगन के बरामदे से जुड़े पिछले कमरे और उसके अन्दर रखे बक्से का ताला टूटा था और अन्दर सारा सामान बिखरा पड़ा था। वहीं घर के पिछले तीनों कमरों के दरवाजे खुले थे, जिसे देखकर उसके होश उड़ गये।

अशोक कुमार ने बताया कि चोर घर के पिछले हिस्से में दक्षिण दिशा में स्थित दरवाजे का ताला तोड़कर भुसैले में दाखिल हुए और दरवाजे के सामने से भूसा हटाकर अन्दर के कमरे में पहुंच गए। जहां अन्दर से बेलन लगा देख चोरों ने बेलन खोल दिया और आंगन के बरामदे में दाखिल हो गए। इसके बाद अन्दर कमरे और बक्से का ताला तोड़कर चोर 40 हजार रुपये, एक चांदी की हाफ पेटी, दो सोने की अंगूठी, 250 ग्राम चांदी पायल, दो जोड़ी छोटे पायल, छह मीना, 10 लीटर मेंथा आयल, कपड़े इत्यादि सामान चुरा ले गए। जानकारी होते ही पीड़ित ने पहले डायल 112 नम्बर पर सूचना दी। इसके बाद थाने पहुंचकर अज्ञात चोरों के खिलाफ लिखित तहरीर दी। पीड़ित ने बताया दरवाजे चल रहे मन्दिर निर्माण के लिए रुपये रखे थे, जिन्हे चोर चुरा ले गये। थानाध्यक्ष अरविंद सिंह ने बताया कि अशोक कुमार ने तहरीर दी है। मामले की जांच की जा रही है।
More Stories
पद्मश्री ओलंपियन सुधा ने खिलाड़ियों में भरा जोश
गोंडा में वर्चस्व की लड़ाई में भिड़े विधायक और प्रमुख समर्थक
आजम की रिहाई आज, एक साल 11 महीने और चार दिन से हैं बंद