BEDHADAK NEWS

BedhadakNews.in

आठ अंकों से पूरे पांडेय को पछाड़ लालगंज बना ओवर आल चैंपियन

– सूरज, अतुल, अभिषेक, आंचल, बबिता और ऊषा बने व्यक्तिगत चैंपियन

रायबरेली : पुलिस लाइन मैदान में चल रहे 72वीं जनपदीय माध्यमिक विद्यालयीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के अंतिम दिन लालगंज जोन और पूरे पांडेय जोन के बीच कड़ा मुकाबला हुआ। अंतिम क्षणों में आठ अंक की बढ़त बनाते हुए लालगंज जोन लगातार दूसरी बार ओवर आल चैंपियन बन गया। मुख्य अतिथि दर्जा प्राप्त मंत्री उमेश द्विवेदी ने विजेताओं के साथ निर्णायकों, शिक्षकों को स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि जीत-हार खेल का एक हिस्सा होता है। हारने वाले खिलाड़ी के मन में तनिक भी निराशा नहीं होनी चाहिए, बल्कि आगे की तैयारी को और मजबूती से करनी चाहिए।
इससे पहले मुख्य अतिथि का जिला विद्यालय निरीक्षक ओमकार राणा ने स्वागत किया। खेल सचिव माध्यमिक शिक्षा अजय सिंह चंदेल ने खेल गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। अंतिम हुए खेल के बाद प्रदर्शन के आधार पर सब जूनियर बालिका में प्रथम स्थान लालगंज जोन 41 अंक, द्वितीय स्थान पूरे पांडेय 23 अंक, तृतीय स्थान शंकरपुर जोन 17 अंक, बालक में प्रथम स्थान लालगंज जोन 42 अंक, द्वितीय पूरे पांडेय 30 अंक, तृतीय गौरा 15 अंक, जबकि जूनियर बालिका में प्रथम लालगंज जोन 44 अंक, द्वितीय सदर जोन 32 अंक और तृतीय स्थान पूरे पांडेय 27 अंक को मिला। इसी तरह बालक वर्ग में प्रथम स्थान पूरे पांडेय 82 अंक, द्वितीय स्थान लालगंज 25 अंक, तृतीय स्थान सदर जोन 20 अंक, सीनियर बालिका वर्ग में प्रथम स्थान लालगंज जोन 51 अंक, द्वितीय स्थान पूरे पांडेय 44 अंक, तृतीय स्थान गौरा 39 अंक, जबकि बालक वर्ग में प्रथम स्थान लालगंज 73 अंक, द्वितीय स्थान पूरे पांडेय 62 अंक, तृतीय स्थान सदर जोन 25 अंक को मिला।
व्यक्तिगत बालक चैंपियन सीनियर वर्ग में सूरज कुमार पूरे पांडेय 15 अंक, जूनियर वर्ग में अतुल कुमार शंकरपुर 15 अंक, सब जूनियर में अभिषेक गौरा 15 अंक, जबकि बालिका सीनियर वर्ग में ऊषा गौरा 13 अंक, जूनियर में बबिता गौरा 13 अंक और सब जूनियर में आंचल शंकरपुर 15 अंक बनी। ओवर आल चैंपियन लालगंज जोन ने 276 अंक, जबकि दूसरे स्थान पर रही पूरे पांडेय को 268 अंक मिले। इस मौके पर मेजर हरिश्चंद्र सिंह, रत्नेश कुमार, शिवशरण सिंह, डा. विनोद कुमार त्रिपाठी, दिनेश कुमार, श्याम नारायण सिंह, राजीव सिंह, डा. स्मिता मिश्रा, मेजर हरिश्चंद्र सिंह, राजकिशोर श्रीवास्तव, डा. रत्नाकर द्विवेदी, अंजनी कुमार त्रिपाठी, राकेश यादव, सुनीता सिंह, राजकुमार गुप्ता, डा. विनय सिंह, पूर्णमासी, डा. महेंद्र सिंह, पुष्पावती, प्रत्यूष कुमार श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।