
– रविवार की देर रात शाम की घटना, आईजी ने पुलिस टीम के साथ की पड़ताल
रायबरेली। रविवार को देर शाम 7:30 बजे के करीब सराफा व्यवसायी के साथ हुई लूट की बड़ी वारदात के चलते सनसनी फैल गई है। सोमवार को भी सराफा मंडी में अफरा तफरी का माहौल रहा। वहीं लालगंज पहुंचे आईजी पुलिस तरुण गाबा ने घटना की पड़ताल की तथा खुलासे को लेकर दिशा-निर्देश दिए। साथ ही व्यवसाइयों आश्वासन देते हुए कहा है कि बहुत जल्द लूट की घटना का खुलासा होगा और व्यापारी को उसका लूटा हुआ जेवर दिलाया जाएगा।
बताते चले कि रविवार की शाम लालगंज निवासी सर्राफा व्यापारी अनंत राम सोनी उर्फ गोलू के साथ उस समय लूट की वारदात हुई जब वह अपनी दुकान बंद कर सोने चांदी के जेवरातों के बैग सहित पास में ही देना बैंक वाली गली में अपने घर बाइक से जा रहा था। रास्ते की गली में बाइक सवार बदमाशों ने उसे गिरा दिया और तमंचा दिखाकर उसका 65 लाख रुपए के सोने के जेवरातों से भरा बैग छीन कर फरार हो गए। लुटेरों के फरार होते ही दहशत में आए सराफा व्यापारी ने चीख पुकार मचाई तो थोड़ी देर में मौके पर तमाम व्यापारी इकट्ठा हो गए थे। मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, सीओ महिपाल पाठक, कोतवाल शिव शंकर सिंह ने रात में ही घटनास्थल का मुआयना किया था और पीड़ित से तहरीर लेकर पुलिस ने मामला दर्ज किया। रात से लेकर दिनभर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में लगी रही। मामले को लेकर सीसीटीवी फुटेज को भी पुलिस ने खंगाला है लेकिन अभी पुलिस के बदमाशों तक नहीं पहुंच सकी है।
इनसेट
आईजी तरुण गाबा ने जल्द खुलासा के दिए निर्देश
लालगंज, रायबरेली ।लूट की वारदात की जांच करने पहुंचे लालगंज आईजी तरुण गाबा ने घटनास्थल का मुआयना और पुलिस टीम के साथ मीटिंग कर कहा कि लालगंज में आभूषण व्यापारी के साथ लूट की बड़ी घटना हुई है ।हम सभी पहलुओं से जांच कर रहे हैं ।सुराग के अनुसार टीमे गठित कर दी गई है। पुलिस के लिए यह लूट की घटना अति महत्वपूर्ण है ।अलग-अलग पहलुओं के अनुसार जनपद और परिक्षेत्र में टीम में गठित की गई है। फॉरेंसिक , एलआईयू, एस ओ जी सहित कई टीमें लूट की घटना के खुलासे के लिए लगाई गई है जल्द ही खुलासा होगा।
इनसेट
व्यापारियों ने सराफा मंडी में पुलिस सुरक्षा की समुचित व्यवस्था कराने की मांग
सराफा व्यापारी के साथ हुई 65 लाख की लूट से व्यापारियों में खासा आक्रोश है। व्यापारियों का कहना है कि बाजार में व्यापार करना सुरक्षित नहीं है। पुलिस लूट और चोरी के मामलों को ठंडे बस्ते में डाल देती है जिसका नतीजा है कि लूट की इतनी बड़ी घटना हुई और अभी तक पुलिस के हाथ खाली हैं।
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष विवेक शर्मा ने कहा कि जब लालगंज के भीड़भाड़ वाले बाजार में व्यापारी सुरक्षित नहीं है तो व्यापारी कैसे अपनी दुकान खोलेगा और कैसे व्यापार करेगा। सराफा मंडी में पुलिसिंग की समुचित व्यवस्था कराई जाए। जिला अध्यक्ष और सर्राफा व्यापारी रोहित सोनी ने साफ-साफ कहा है कि अगर पूर्व की लूट की घटनाओं का खुलासा किया गया होता तो वर्तमान लूट की घटना ना होती। पुलिस अधिकांश लूट और चोरी की घटनाओं को ठंडे बस्ते में डाल देती है जिससे बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। अगर खुलासा नहीं हुआ तो व्यापारी अपनी दुकान बंद कर आंदोलन करने को मजबूर होंगे। सर्राफा व्यापारी सुरेंद्र गुप्ता ने कहा कि सराफा मंडी में स्थाई रूप से पुलिसिंग की व्यवस्था की जाए तभी मंडी में आपराधिक किस्म के लोगों के आवागमन पर रोक लगेगी। रविवार शाम हुई लूट की घटना से व्यापारी सकते में आ गए हैं। किशन ज्वेलर्स के मालिक दिनेश गुप्ता सर्राफ ने कहा कि अगर इसी तरह व्यापारियों के साथ लूट होती रही तो व्यापार करना मुश्किल हो जाएगा। व्यापारियों की सुरक्षा करना पुलिस प्रशासन की जिम्मेदारी है। लूट की घटना के भुक्तभोगी अनंत राम सोनी उर्फ गोलू सोनी ने कहा कि लालगंज पुलिस बदमाशों को खोजने के बजाय उसे ही रात भर प्रताड़ित करती रही। अगर पुलिस समय रहते रात में ही चारों तरफ घेराबंदी करती तो बदमाश पकड़ में आ सकते थे लेकिन पुलिस तो रात भर उससे ही पूछताछ करती रही। पीड़ित ने पुलिस के प्रति नाराजगी जताई है। व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष मृत्युंजय सोनी और महामंत्री शिवम गुप्ता ने कहा कि अगर व्यापारी की लूट की घटना का जल्द खुलासा नहीं किया गया तो बाजार भी बंद किया जा सकता है। सर्राफा व्यापारी दयाशंकर साहू ने कहा कि बदमाशों के हौसले बुलंद हैं ।घटना बड़ी दुस्साहसिक है। हर हाल में वर्कआउट होना चाहिए। व्यापारियों में घटना को लेकर खौफ है।
More Stories
पद्मश्री ओलंपियन सुधा ने खिलाड़ियों में भरा जोश
गोंडा में वर्चस्व की लड़ाई में भिड़े विधायक और प्रमुख समर्थक
आजम की रिहाई आज, एक साल 11 महीने और चार दिन से हैं बंद