BEDHADAK NEWS

BedhadakNews.in

349 से चुना जीवन साथी, एक-दूसरे के साथ लिए फेरे

– मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में प्रभारी मंत्री ने डीएम के साथ दिया आशीर्वाद

शशांक सिंह राठौर

रायबरेली : जनपद के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजन हुआ। कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री प्रतिभा शुक्ला और जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने नव जोड़े को आशीर्वाद दिया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। यहां पर 182 जोड़ो ने सात फेरे लेकर नए जीवन की शुरुआत।  सलोन स्थित मिनी स्टेडियम में भी इस कार्यक्रम के अंतर्गत 167 जोड़े वैवाहिक बंधन में बंध गए। सलोन विधायक अशोक कोरी ने कार्यक्रम में उपस्थित होकर नव जोड़े को आशीर्वाद दिया।
गौरतलब है कि शासन की तरफ से एक जोड़े को चांदी बिछिया, पायल, ट्राली बैग, प्रेशर कुकर, वैनिटी किट, दीवाल घड़ी, साड़ी, सिंगारदान व अन्य घरेलू सामान दिया गया।समाज कल्याण विभाग द्वारा आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 162 हिन्दू व 5 मुस्लिम वर्ग की गरीब कन्याओं की शादी क्षेत्रीय विधायक अशोक कोरी की अध्यक्षता में संपन्न कराई गई।जिसमे सलोन विकास खण्ड से 19, छतोह विकास खण्ड से 73, डीह विकास खण्ड से 70 व नगर पंचायत सलोन से एक, नगर पंचायत नसीराबाद से एक तथा नगर पंचायत परशदेपुर से तीन जोड़ो का विवाह संपन्न कराया गया। मिनी स्टेडियम में बनाए गए मंडप में एक साथ सभी जोड़ों को गायत्री परिवार से जुड़े पंडित सुरेश पांडेय ने गायत्री परिवार के मंत्रोच्चार के बीच एक दूसरे को जय माल डालकर शादी की रस्म पूरी की गयी।

सलोन में खाने को लेकर अफरा-तफरी

शुक्रवार को मिनी स्टेडियम सलोन में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 167 गरीब व निर्धन परिवार के कन्याओं का विवाह वैदिक रीति रिवाज के साथ सम्पन्न कराया गया। स्थानीय प्रशासन ने इस आयोजन में लगभग दस लाख रुपये खर्च कर दिये। जबकि शादी में पहुंचे परिजनों को खाने के लिये काउंटर पर हाथ फैलाकर नाश्ता व खाना वेटर से मांगना पड़ा। शादी में प्रत्येक जोड़ों के खातों में समाज कल्याण विभाग द्वारा  35 हजार रुपये भेजा गया।तथा 10 हजार रुपए का सामान घर गृहस्थी तथा प्रत्येक जोड़ो के आयोजन पर 6 हजार रुपया खाना व अन्य खर्च के लिए शासन की तरफ से खर्च किया गया। इसके अलावा प्रत्येक जोड़ों पर शासन की तरफ से 51 हजार रुपये दिया गया। तहसीलदार प्रज्ञा द्विवेदी, खण्ड विकास अधिकारी शशि कुमार तिवारी, डीह, छतोह, ईओ सलोन राकेश कुमार आदि मौजूद रहे।