BEDHADAK NEWS

BedhadakNews.in

लखनऊ, रायबरेली समेत कई जिलों में निपुण एसेसमेंट टेस्ट परीक्षा स्थगित

: पहले दिन कक्षा से एक से तीन और दूसरे दिन चार से आठ के बच्चों को देनी थी परीक्षा

रायबरेली : लगातार हो रही बारिश के कारण परिषदीय विद्यालयों में होने वाली निपुण एसेसमेंट टेस्ट परीक्षा को लखनऊ, रायबरेली समेत कई जिलों में स्थगित कर दिया गया है। हालांकि शिक्षा विभाग की ओर से इसको लेकर पहले ही पूरी तैयारी कर ली गई थी। विद्यालयों में ओएमआर शीट और प्रश्नपत्र पहुंच गए थे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि निपुण एसेसमेंट टेस्ट की तैयारी पूरी है। बारिश के कारण स्थगित करने का निर्णय उच्चाधिकारियों के निर्देश पर लिया गया है।
निपुण एसेसमेंट टेस्ट के माध्यम से बच्चों की शैक्षणिक योग्यता को बेहतर बनाना है। पहले दिन सोमवार को कक्षा एक से तीन तक के छात्र-छात्राओं को शामिल किया गया था। इसमें जिले में 88183 बच्चों को शामिल होना था। वहीं मंगलवार को कक्षा चार से आठ तक के 1,46,832 विद्यार्थियों को परीक्षा देनी थी। परीक्षा सुबह 8.50 से 10.20 बजे तक होनी थी। इसमें कक्षा एक से तीन के छात्राओं को सिर्फ सवाल का जवाब देना था। उनके जवाब को विद्यालयों के शिक्षकों को ओएमआर शीट पर भरना था। परीक्षा में किसी तरह की कोई गड़बड़ी न हो, इसके लिए डीएम के निर्देश पर बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से 156 न्याय पंचायतों में पर्यवेक्षक नियुक्त कर दिया गया था। पिछले दो दिन से हो रही बारिश और लखनऊ मंडल के आसपास जिलों में बिगड़े हालात को देखते हुए परीक्षा को स्थगित कर दिया गया। जिला समन्वयक प्रशिक्षण नागेंद्र सिंह ने बताया कि डीएम के निर्देश पर फिलहाल परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है।