BEDHADAK NEWS

BedhadakNews.in

महराजगंज में डाक चौपाल में खाताधारकों को गिनाई उपलब्धियां

रायबरेली: महराजगंज उपमंडल के अंतर्गत महराजगंज ब्लॉक सभागार में डीसीडीपी (डाक कम्युनिटी डेवलपमेंट प्रोग्राम) के अंतर्गत डाक व्यवसाय मेले का आयोजन किया गया। इसमें खाताधारकों को डाक विभाग की उपलब्धियों के बारे में बताया गया।
अधीक्षक रायबरेली मण्डल घनश्याम ने मेले में आए खाताधारकों और अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने डाक विभाग द्वारा बचत योजना सुकन्या समृद्धि, आवर्ती जमा, सविधि जमा, मासिक आय, भविष्य निधि खाते आदि के बारे में विस्तार से बताया। साथ ही जान सुरक्षा योजना जैसे अटल पेंशन, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा और डाक जीवन बीमा के बारे में जानकारी दी। बदलते परिवेश में भारतीय डाक में हो रहे बदलाव से भी अवगत कराया। साथ ही इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के कई उत्पादों के बारे में भी बताया। अधीक्षक ने ब्लॉक और ग्राम स्तर पर चौपाल के माध्यम से लोगों को विभाग से जोड़ने की बात कही।
एमडी और सीईओ आईपीपीबी वेंकटरामु ने आईपीपीबी के द्वारा प्रदान की जा रही सुविधाओं के बारे में बताया। इस मौके पर रिजीनल हेड आईपीपीबी विवेक गुप्ता, खंड विकास अधिकारी वर्षा सिंह, मोन प्रधान श्याम कला, अभिषेक त्रिपाठी, ब्रांच मैनेजर, आकाश कपूर, ह्रदेश मिश्रा निरीक्षक डाकघर आदि मौजूद रहे।