BEDHADAK NEWS

BedhadakNews.in

मार्शल आर्ट प्रशिक्षण सबके लिए जरूरी

रायबरेली: बाबू एलपीएस पब्लिक स्कूल, पीली कोठी हरचंदपुर में मार्शल आर्ट क्लब की ओर से चल रहे सात दिवसीय मार्शल आर्ट कैंप का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्रबंधक विनोद कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि आत्मरक्षा की कला बालिकाओं के साथ-साथ बालकों को भी सीखनी चाहिए। प्रशिक्षक अखण्ड दीप सोनकर ने बच्चों को आत्मरक्षा के तरीके बताए। प्रधानाचार्या सपना श्रीवास्तव ने बताया कि कैंप के दौरान बच्चों को खेलों के प्रति जागरूक भी किया गया। सभी बच्चों को प्रतिदिन ताइक्वांडो, बॉक्सिंग, वूशू और जूडो आदि जैसे खेलों का प्रशिक्षण भी विद्यालय में ही कराया जायेगा। साथ ही उन्हें विद्यालय की ओर से जिला स्तरीय, प्रदेश स्तरीय तथा राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने के लिए प्रशिक्षित किया जायेगा, ताकि प्रशिक्षित हुए बच्चे खिलाड़ी बन कर अपने माता-पिता, विद्यालय और अपने जिले का नाम रोशन करें। विशिष्ट सलाहकार एडवोकेट विकास श्रीवास्तव ने प्रशिक्षक अखण्ड दीप सोनकर को सम्मानित किया।