BEDHADAK NEWS

BedhadakNews.in

बहकावे में कृपालु इंस्टीट्यूट पर लगाए आरोप, जांच टीम ने डीएम को सौंपी रिपोर्ट

कृपालु इंस्टीट्यूट को मिली क्लीन चिट, छात्राओं ने फीस वापसी समेत कई लगाए थे आरोप

 

रायबरेली : कृपालु इंस्टीट्यूट बायोमेडिकल साइंस प्रशिक्षण संस्थान के खिलाफ मजिस्ट्रेटी जांच में छात्राओं के सारे लगाए गए आरोप गलत साबित हुए है। डीएम के आदेश पर हुए मजिस्ट्रेटी जांच में इसका पर्दाफाश हुआ है। इतना ही नहीं छात्राओं ने शपथ पत्र देकर सभी आरोपी को बहकावे में आकर लगाने की बात को भी स्वीकारा है। जांच टीम ने कृपालु इंस्टिट्यूट को क्लीन चिट देते हुए रिपोर्ट डीएम को सौंप दी है।

दरियापुर स्थित कृपालु इंस्टीट्यूट में मेडिकल संबंधी प्रशिक्षण की कक्षाएं संचालित हैं। यहां पर एएनएम, जीएनएम समेत कई प्रशिक्षण दिए जाते हैं। बीती 27 सितंबर को संदीराम निवासी अनामिका साहू, मुराई बाग निवासी सर्वेश सिंह, सनिकामऊ निवासी प्रीती मिश्रा ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर डीएम को शिकायती पत्र देकर कृपालु इंस्टीट्यूट बायोमेडिकल साइंस प्रशिक्षण संस्थान के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाए थे। साथ ही सभी ने जिला स्तरीय अधिकारी से जांच कराने की मांग की थी। इसमें छात्राओं ने उत्पीड़न के साथ ही संस्थान से फीस वापस कराए जाने की मांग की थी। जिलाधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एडीएम वित्त एवं राजस्व पूजा मिश्रा और डिप्टी सीएमओ डा. राकेश यादव को सौंप दी है। जांच कमेटी के सदस्यों ने संस्थान पहुंचकर अभिलेखों को चेक करने के साथ ही संबंधितों के बयान भी दर्ज किए। एडीएम वित्त एवं राजस्व ने बताया कि जांच में तीनों छात्राओं की उपस्थिति 75 प्रतिशत से कम मिली है। साथ ही संस्थान से तय ड्रेस कोड में छात्राएं नहीं आ रही थी। संस्थान की ओर से निर्देशों का पालन करने का दबाव बनाया गया तो छात्राओं ने शिकायत कर दी। बाद में छात्राओं ने शपथ पत्र देकर अपनी शिकायतों को वापस भी ले लिया है। यह भी स्पष्ट किया है कि लोगों के बहकावे में आकर शिकायत की थी। जांच में आरोपों की पुष्टि नहीं हुई है। जांच पूरी करके रिपोर्ट डीएम को भेज दी गई है।