BEDHADAK NEWS

BedhadakNews.in

प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री पर बेतूके बोल में फंसे पालिका अध्यक्ष, एफआइआर

 

– राहुल गांधी को रावण पर दिया बयान, कहा ढोगी है सीएम, पीएम की नहीं काेई औलाद

रायबरेली : कांग्रेस नेता राहुल गांधी को भाजपा द्वारा रावण बताने पर नगर पालिका अध्यक्ष रायबरेली शत्रोहन सोनकर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ टिप्पणी कर सियासी हलकों में गर्मी ला दी है। नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा कि राहुल गांधी की लोकप्रियता से भाजपा के लोग घबरा रहे हैं। इस कारण वह राहुल गांधी के खिलाफ टिप्पणी कर रहे हैं। जबकि एक तरफ ऐसे प्रधानमंत्री हैं जिनकी कोई औलाद नहीं है तो वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हैं जिनको मैं योगी  नहीं ढोंगी कहता हूं। पालिका अध्यक्ष की इस टिप्पणी को लेकर भाजपा नेता ने सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। नगर पालिका उन्होंने राहुल गांधी को रावण बताए जाने पर नाराजगी जाहिर कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ टिप्पणी की। विवादित बयान को लेकर भाजपा नेता शशिकांत शुक्ला निवासी इंदिरा नगर ने सदर कोतवाली में अध्यक्ष के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है।