BEDHADAK NEWS

BedhadakNews.in

रायबरेली में भाई संग मिलकर सास को जमकर पीटा, मौत

आक्रोशित परिजनों ने बांदा – बहराइच हाइवे किया जाम, जमकर हंगामा

हंसराज

रायबरेली। बछरावां थाना क्षेत्र के एक गांव में मारपीट में घायल हुई महिला की एम्स में इलाज के दौरान मौत हो गई। इससे आक्रोशित हुए परिजनों ने बांदा-बहराइच मार्ग पर शव रखकर विरोध प्रदर्शन किया। हाईवे जाम होने की सूचना मिलते ही पुलिस के हाथ पैर फूल गए। मौके पर बछरावां और गुरुबक्शगंज की पुलिस ने पहुंचकर किसी तरह हालात को संभाला और परिजनों को समझा बुझाकर शांत कराकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ग्रामीणों ने मृतक महिला के बहू और उसके भाई पर हत्या करने का आरोप लगाया है।

 

यह मामला बछरावां थाना क्षेत्र के रामबक्श खेड़ा मजरे सरायं उमर गांव के हुबलाल की 55 वर्षीय पत्नी राजकुमारी की मौत का है। मृतका की पुत्री शीतला देवी का आरोप है कि मंगलवार को उसकी भाभी सविता ने अपने भाई दीपू के साथ मिलकर खेत में मां राजकुमारी को लाठी डंडों और धारदार हथियारों से हमला कर घायल कर दिया था। जिसे सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां हालत में सुधार न होने पर घायल राजकुमारी को सीएचसी से एम्स रेफर कर दिया गया।

शनिवार की सुबह एम्स में इलाज के दौरान राजकुमारी की मौत हो गई। इससे आक्रोशित परिजनों ने अधौरा गांव के पास बांदा-बहराइच हाईवे को शव रख कर जाम कर दिया। हाइवे जाम होने की सूचना पर क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार के नेतृत्व में गुरुबक्शगंज व बछरावां थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर परिजनों को समझाया बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सीओ ने बताया कि आरोपी दीपू पुत्र रामनंद निवासी अघौरा को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।