अध्यक्ष और सभासदों में जमकर तू-तू, मैं-मैं, बोर्ड बैठक स्थगित

पंकज
रायबरेली। नगर पालिका परिषद में इन दिनों कुछ भी सही नहीं चल रहा है। जनता की समस्याओं को भूल जिम्मेदार अपने हितों को लेकर इस तरह से भिड़े हैं कि लगातार दूसरी बार बोर्ड बैठक में कोई नतीजा नहीं निकला। दोपहर में शुरू हुई बोर्ड बैठक में अध्यक्ष और ईओ द्वारा दो बार प्रयास किया गया। सभासदों के बागी तेवर को देखकर अंत में स्थगित कर दिया गया। वहीं हंगामा कर रहे सभासदों ने दौरे पर आए जिले के प्रभारी मंत्री से मिलकर पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया। अध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगाते हुए जांच कराने की मांग की।
सभासदों का कहना है कि किसी कीमत मनमानी नहीं होने दी जाएगी। गौरतलब है कि बीते नौ अप्रैल को बैठक में भी इसी तरह जमकर सभासदों ने हंगामा किया था। विरोध को देखते हुए अध्यक्ष ने बैठक को स्थगित कर दिया था। इससे पहले शनिवार को पालिका सभागार में बैठक प्रारंभ होते हुए कई सभासदों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। अध्यक्ष पर मिले हुए अधिकारों का गलत प्रयोग करने का आरोप लगाने लगे। देखते ही देखते सभी सभासद लामबंद हो गए। अध्यक्ष शत्रोहन सोनकर द्वारा काफी प्रयास किया गया, लेकिन उनकी कोई सुनने को तैयार नहीं हुआ। इस दौरान ईओ स्वर्ण सिंह भी सभासदों और अध्यक्ष के बीच मध्यस्तता करने कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो सके। मामला इतना बिगड़ गया कि महज कुछ ही देर में लंच की घोषण करते हुए अध्यक्ष अपने कमरे में चले गए। इस पर सभासद और आक्रोशित हो गए। दोबारा करीब एक घंटे मीटिंग हाल में पहुंचे तो फिर से विरोध होने लगा। मामला बिगड़ता देख अध्यक्ष ने दोबारा बैठक को स्थगित करने की घोषणा करते हुए अपने कक्ष में चले गए।
बोर्ड बैठक में एसडीएम अभिषेक वर्मा, सभासद जय प्रकाश वर्मा, पुष्पा यादव, सतीश मिश्रा, कमरूद्दीन आसिफ, सुनीता पाल, श्रवण कुमारी, कुसुमा, जमुना, शबिस्ता ब्रजेश, हसीना बानो, पंकज साहू, संजय श्रीवास्तव, रोहित पांडेय, सूफियान अहमद, सुशील धनगर, विजय लोधी, आशा सिंह, रामखेलावन बारी, मोहित सिंह, मो. हुसैन आदि मौजूद रहे।
More Stories
पद्मश्री ओलंपियन सुधा ने खिलाड़ियों में भरा जोश
गोंडा में वर्चस्व की लड़ाई में भिड़े विधायक और प्रमुख समर्थक
आजम की रिहाई आज, एक साल 11 महीने और चार दिन से हैं बंद