BEDHADAK NEWS

BedhadakNews.in

नसीम शेख अंतर्राष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित

– सबसे छोटा पेंटिंग ब्रश बनाकर दर्ज किया रिकॉर्ड

शशांक सिंह राठौर
रायबरेली। जिंदगी में इच्छाएं कभी खत्म नहीं होती, जब एक ख्वाहिश पूरी होती है तो दूसरी पैदा हो जाती है। नसीम शेख की हिम्मत और प्रेरणा इस बात की गवाही देती है कि अगर इंसान में हिम्मत और हौसला हो तो वह कैंसर जैसी बीमारी को भी हरा सकता है। कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से ग्रसित होने के बावजूद सलोन के नसीम शेख ने रायबरेली के साथ साथ भारत देश का नाम पूरे विश्व में रोशन किया है। नसीम ने दुनिया का सबसे छोटा पेंटिंग ब्रश बनाया है, जिसकी लंबाई सिर्फ तीन मिली मीटर है अर्थात 0. 30 सेंटीमीटर है। जिसे लेकर नसीम शेख ने इंटरनेशनल एक्सीलेंस अवार्ड में अपना नाम दर्ज कराया है। इस जादुई कला के लिए नसीम शेख को मुंबई में चेयरमैन डॉ. संदीप सिंह के हाथों सर्टिफिकेट और मेडल से सम्मानित किया गया।
वर्ष 1999 से नसीम शेख अब तक पांच वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं इनका हर रिकॉर्ड अलग-अलग है। जिसमें एक चावल पर कई फोटो बनाने का रिकॉर्ड है। इसके साथ ही एक इंसानी बाल पर इंडिया इज ग्रेट लिखने का रिकॉर्ड है। नसीम शेख की कला यही तक सीमित नहीं है उन्होंने ने तिल्ली के एक दाने पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीर बनाई है और चावल के एक दाने पर देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर बनाई है। अब नसीम शेख की दिली इच्छा है कि वह इस तोहफे को अपने हाथों से पेश करें, जिससे उनकी कला को चार चांद और लगे और उसे ऊंचाइयों तक ले जाने में कोई दिक्कत परेशानी न हो।