BEDHADAK NEWS

BedhadakNews.in

न्यू आदर्श में मेधावियों का सम्मान, चेहरे पर आई मुस्कान

न्यू आदर्श शिक्षा निकेतन इंटरमीडिएट कॉलेज मुराई बाग में वार्षिक परीक्षा फल का वितरण

हर्षित शुक्ला

रायबरेली। न्यू आदर्श शिक्षा निकेतन इंटरमीडिएट कॉलेज मुराई बाग में सोमवार को वार्षिक परीक्षा फल का वितरण किया गया। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य राकेश कुमार यादव ने प्रतिभाशाली बच्चों को परीक्षा फल के साथ उपहार देकर सम्मानित किया।

विद्यालय प्रबंधक बाबू किशोरी लाल यादव ने संबोधन में कहा कि आज शिक्षा के क्षेत्र में हमारा विद्यालय शिक्षकों के अथक प्रयास व अभिभावकों के प्रयास से बच्चे लगातार बोर्ड परीक्षाओं में प्रदेश स्तर पर अपना परचम लहरा रहे हैं। जिसमें विद्यालय के प्रधानाचार्य का अथक प्रयास रहता है। प्रधानाचार्य ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में विद्यालय लगातार उन्नति की ओर बढ़ रहा है अभिभावक एवं बच्चों के अथक प्रयास से विद्यालय का परीक्षा फल शत प्रतिशत रहता है।

घोषित अर्द्रवार्षिक परीक्षा फल में कक्षा 10th में हिंदी माध्यम में अभिनव नेगी ने 600 में 561 अंक, अंग्रेजी माध्यम 9th में रिया ने 600 में 557 अंक, इंटरमीडिएट हिंदी माध्यम में सुजीत कुमार ने 500 में 458 अंक, अंग्रेजी माध्यम में नैमिष यादव ने 500 में 406 अंक प्राप्त किया है।

इस मौके पर शिक्षक कुलदीप अवस्थी, आनंद त्रिवेदी, संतोष प्रजापति, आशीष जायसवाल, जेपी, सुरेश यादव, राजेश शर्मा, शशिकांत साहू, अंकित बाजपेई, तौफीक अंसारी, आंचल, श्वेता आदि शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।