BEDHADAK NEWS

BedhadakNews.in

हरचंदपुर के पूर्व विधायक ने राहुल गांधी पर की आपत्तिजनक टिप्पणी

– राहुल गांधी को रावण बताकर पत्नी को अपरोक्ष रूप से बताया मंदोदरी

रायबरेली। प्रदेश के उद्यान राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह के भाई और हरचंदपुर के पूर्व विधायक राकेश प्रताप सिंह ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए आपत्तिजनक पोस्ट की है। इसमें पूर्व विधायक ने कहा कि है रावण की पत्नी की तरह राहुल गांधी की भी पत्नी होती तो वह रामचरित मानस की चौपाई जब पति मृषा गाल जानि मारहु, मोर कहां कछु ह्रदय विचराहु को ही कहती। इस तरह हरचंदपुर के पूर्व विधायक ने राहुल गांधी को रावण बताकर उनकी पत्नी को भी अपरोक्ष रूप से मंदोदरी बता दिया है।
रायबरेली में राहुल गांधी के खिलाफ उद्यान राज्य राज्य मंत्री और उनके भाई लगातार राहुल गांधी पर शब्दवार कर रहे हैं। पूर्व विधायक राकेश प्रताप सिंह ने राम चरित मानस की छह चौपाईयों को सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर कर राहुल गांधी पर टिप्पणी की है। पूर्व विधायक ने पोस्ट में रामचरित मानस की चौपाई के जरिए राहुल गांधी की पत्नी को भी निशाने पर लिया है। इस पोस्ट से कांग्रेस के भीतर खासा आक्रोश है।