BEDHADAK NEWS

BedhadakNews.in

पुरानी पेंशन बहाली को लेकर शिक्षकों ने खोला मोर्चा

 

रायबरेली। प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ने पुरानी पेंशन बहाली को गति प्रदान करने के लिए माध्यमिक विद्यालयों के गेट पर शिक्षकों ने एकबार फिर पुरानी पेंशन बहाल करो के नारे लगाए। साथ संघर्ष तेज करने की बात कही।

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के लखनऊ में आयोजित राज्य परिषद की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार जनपद रायबरेली में माध्यमिक विद्यालयों के गेट पर शिक्षकों ने एकजुट होकर पुरानी पेंशन बहाली के नारे लगाए। शिक्षक नेताओं ने कहा कि नई पेंशन योजना शेयर बाजार आधारित व्यवस्था है जो किसी भी प्रकार से शिक्षकों और कर्मचारियों के हित में नही है। यह किसी भी रूप में हमें स्वीकार नही है। जो पुरानी पेंशन की बात करेगा, वही हम पर राज करेगा।

रायबरेली में पुरानी पेंशन बहाली की इस मुहिम का नेतृत्व लखनऊ मंडल अध्यक्ष राममोहन सिंह ने किया। उन्होंने पुरानी पेंशन बहाली के इस आंदोलन में शिक्षकों को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि संगठन का संकल्प है कि पुरानी पेंशन को हर हाल में बहाल करा के ही दम लिया जाएगा। अब यह स्थानीय मुद्दा न रहकर राष्ट्रव्यापी मुद्दा हो गया है। सरकार को इस दिशा में ठोस कदम उठाना ही पड़ेगा। शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष अशोक कुमार शुक्ला ने महात्मा गांधी इंटर कॉलेज में पुरानी पेंशन की बहाली को लेकर एकजुटता का परिचय दिया। उन्होंने कहा कि सांसदों और विधायकों को पेंशन दी जा सकती है तो शिक्षकों और कर्मचारियों को क्यों नहीं दी जा सकती है। इन्हें भी हर हाल में पुरानी पेंशन मिलनी चाहिए। यहां पर सदस्य राज्य परिषद शत्रुघ्न सिंह परिहार, कोषाध्यक्ष आशुतोष कुमार मिश्र, प्रधानाचार्य लेफ्टिनेंट दिनेश कुमार समेत तमाम शिक्षक उपस्थित रहे। जिला उपाध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी डॉ. सुनील दत्त ने शिव नारायण सिंह विद्या मंदिर इंटर कॉलेज गौरा में पुरानी पेंशन को बुढ़ापे का सहारा बताते हुए कहा कि पुरानी पेंशन हमारा हक है, कोई खैरात नहीं है। इसे हर हाल में बहाल होना चाहिए। यहां पर प्रधानाचार्य मेजर हरिश्चंद्र सिंह, संयुक्त मंत्री सरोज अनिल कुमार, सभाजीत यादव, सुधीन्द्र कुमार, राजेंद्र प्रताप सिंह, कृपा शंकर मौर्य, कमीक्षा प्रताप सिंह, लवलेश कुमार, राजकुमार आदि शिक्षक सम्मिलित रहे। इसी तरह जिला संगठन मंत्री एवं प्रधानाचार्य परिषद के अध्यक्ष विजय शंकर शुक्ला के नेतृत्व में इंटर कॉलेज रायपुर मझिगंवा, प्रधानाचार्य राज नारायण एवं प्रदीप कुमार के नेतृत्व में इंटर कॉलेज सतावं, आशुतोष सिंह चंदन, संजय सिंह एवं प्रेम शंकर के नेतृत्व में इंटर कॉलेज पूरे पांडेय, प्रधानाचार्य रमेश सिंह, राम कैलाश यादव एवं प्रमोद कुमार के नेतृत्व में इंटर कॉलेज गूढ़ा,वरिष्ठ उपाध्यक्ष उमाशंकर त्रिवेदी एवं चंद्रकेश यादव के नेतृत्व में जनपद इंटर कॉलेज हरचंदपुर आदि माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों ने छुट्टी के उपरांत कॉलेज के गेट पर एकत्रित होकर पुरानी पेंशन की बहाली की मांग की।