विबग्योर पब्लिक स्कूल शक्ति नगर में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाया दम

रायबरेली : विबग्योर पब्लिक स्कूल शक्ति नगर में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें खिलाड़ियाें ने खूब दमखम का प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथि विमला वर्मा ने खिलाड़ियाें का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल से शारीरिक और मानसिक मजबूती मिलती है। इसीलिए शिक्षा के साथ खेल भी जरूरी है।

इससे पहले वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि विमला वर्मा और प्रबंध निदेशक मुदित वर्मा ने संयुक्त रूप से कबूतर उड़ाकर किया। विशिष्ठ अतिथि चंदौली शाखा प्रधानाचार्य मथुरा प्रसाद वर्मा ने बच्चों को मशाल सौंपी। प्राइमरी विंग की प्रधानाचार्य पुष्पा श्रीवास्तव और सीनियर विंग के प्रधानाचार्य रामपाल वर्मा ने सभी अतिथियों का कैप लगाकर स्वागत किया। प्रतियोगिता के पहले दिन कबड्डी, सैक रेस, लेमन स्पून रेस एवं शतरंज प्रतियोगिता में खिलाड़ियाें ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

कबड्डी बालक वर्ग में चंदौली शाखा और बालिका वर्ग में शक्ति नगर शाखा ने बाजी मारी। सैक रेस बालक वर्ग में शक्ति नगर और बालिका वर्ग में चंदौली शाखा विजेता बनी। लेमन स्पून रेस बालक और बालिका दोनों वर्गों में शक्ति नगर ने अपना परचम लहराया। शिवांगिनी सिंह, मनोज कुमार, ओमप्रकाश, पंकज, रमेश कुमार पांडे, सुरेंद्र श्रीवास्तव, कुमुदिनी, फरीन, दीक्षा, धीरज, दिव्या सिंह, दिव्या भदोरिया, इंद्रजीत सिंह ने निर्णायक की भूमिका निभाई। अंत में सभी आए हुए लोगों को जितेन्द्र पांडे ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
More Stories
पद्मश्री ओलंपियन सुधा ने खिलाड़ियों में भरा जोश
गोंडा में वर्चस्व की लड़ाई में भिड़े विधायक और प्रमुख समर्थक
आजम की रिहाई आज, एक साल 11 महीने और चार दिन से हैं बंद