BEDHADAK NEWS

BedhadakNews.in

फिजिक्स वाला ने खोली रायबरेली में अपनी नई शाखा

सिटी मजिस्ट्रेट ने फीता काट कर किया उद्घाटन

रायबरेली। स्थानीय होटल में फिजिक्स वाला की नई शाखा का शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि सिटी मजिस्ट्रेट बाबूराम और सीएमओ डॉ बीरेंद्र सिंह ने संस्थान का फीता काट कर संस्थान का शुभारंभ किया। कार्यक्रम फिजिक्स वाला रायबरेली के सेंटर इंचार्ज ऋषभ वर्मा ने बताया कि इस संस्थान में कक्षा 8 से 12 तक के छात्र प्रवेश ले सकते हैं इस कार्यक्रम में रायबरेली के विभिन्न प्रतिष्ठित विद्यालयों के प्रबंधक , प्रिंसिपल एवं प्रतिनिधि आए हुए थे। इसी के साथ-साथ विभिन्न डॉक्टर व शहर के गणमान्य व्यक्ति भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

कोचिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया रायबरेली के अध्यक्ष विक्रम सिंह वित्त विहीन विद्यालय संगठन के अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह आई एम ए अध्यक्ष डॉ बृजेश सिंह ,डॉक्टर मनीष चौहान ,संजीव जायसवाल समेत सकल नारायण पब्लिक स्कूल के प्रबंधक संजय सिंह ,भवानी पब्लिक स्कूल के प्रबंधक अनिल गुप्ता एक्सीलेंट पब्लिक स्कूल के प्रबंधक एलपी यादव संगठन के मीडिया प्रभारी सूरज यादव स्टूडेंट पब्लिक स्कूल के प्रबंधक श्री सुरेंद्र मौर्य, आशा मौर्य के साथ-साथ एनएच पब्लिक स्कूल के प्रबंधक अर्शु खान उपस्थित रहे।

इस अवसर पर मेधावी छात्रों को मेडल पहना कर व प्रबंधकों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया विभिन्न समाचार पत्रों व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से आए हुए मीडिया के प्रतिनिधि समेत लगभग 500 छात्र इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे। मुख्य शाखा से आए रीजनल हेड आयुष उपाध्याय ने बताया कि फिजिक्स वाला बच्चों के लिए रायबरेली में अब अपनी सुविधाओं के साथ हाईटेक व्यवस्था के साथ उपस्थित है व उनके बजट में ही उनकी संपूर्ण पढ़ाई रायबरेली में ही संपन्न होगी जिसमें नीट जी इत्यादि की तैयारी कर सकते हैंl इस अवसर पर फिजिक्स वाला जौनपुर के सेंटर हेड हेमंत मिश्र व गाजीपुर के सेंटर हेड रामझावर समेत विभिन्न संकाय उपस्थित रहे।