BEDHADAK NEWS

BedhadakNews.in

पीली ईट और घटिया सामग्री से रैन बसेरा का निर्माण, जिम्मेदार मौन

 

हर्षित शुक्ला

डलमऊ, रायबरेली। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डलमऊ में आए हुए तीमारदारों को रुकने के लिए बन रहे रैन बसेरा में जमकर मनमानी बरती जा रही है। जहां लाखों रुपए खर्च करके रोगियों के तीमारदारों को सुविधा देने का दावा किया जा रहा है। वहीं पर निर्माण कर्ता एजेंसी के द्वारा लापरवाही पूर्वक कार्य कराए जाने को लेकर लोगों में नाराजगी भी देखने को मिली है।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डलमऊ परिसर में लाखों रुपए की लागत से रैन बसेरा का निर्माण कराया जा रहा है, जिसमें बुनियाद से लेकर ही पीली ईंटों का प्रयोग हो रहा है। मानक विहीन कार्य को लेकर ठेकेदार द्वारा मनमानी बरती जा रही है। जल्दबाजी में पीली ईंट के ऊपर प्लास्टर भी कराया जा रहा है, जो भी मानक विहीन है। वहीं पर पास ही में सोलर पैनल को बिजली पोल के करीब लगा दिया गया है। इससे कभी भी दुर्घटना हो सकती है। जिला पंचायत द्वारा रैन बसेरे का निर्माण हो रहा है, लेकिन मानकों की अनदेखी के चलते मानक विहीन निर्माण कार्य को लेकर लोगों द्वारा लगातार शिकायतें भी की जा रही हैं। निर्माण कर्ता चरणजीत सिंह से दूरभाष पर संपर्क किया गया तो उन्होंने किसी भी जानकारी देने से इनकार करते हुए बताया कि निर्माण संबंधी जानकारी जिला पंचायत से प्राप्त की जा सकती है।