BEDHADAK NEWS

BedhadakNews.in

कबड्डी में खिलाड़ियों ने दमखम का किया प्रदर्शन

— 14 वर्षीय बालक-बालिका और 19 वर्षीय बालक-बालिका कबड्डी प्रतियोगिता

रायबरेली : मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में क्षेत्रीय 14 वर्षीय बालक-बालिका एवं 19 वर्षीय बालक-बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें खिलाड़ियों ने खूब दमखम का प्रदर्शन किया।
19 वर्षीय बालक वर्ग में वैदिक इंटर कॉलेज, महात्मा गांधी इंटर कॉलेज, राजकीय इंटर कॉलेज, बाल विद्या मंदिर गंगागंज, इंटर कॉलेज, राजकीय इंटर कॉलेज अटौरा बुजुर्ग, राजकीय हाई स्कूल पिंडारी कला के खिलाड़ियों ने प्रतिभा का प्रदर्शन किया। वहीं बालिका वर्ग में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज रायबरेली, राजकीय हाई स्कूल बेलाभेला, राजकीय हाई स्कूल पिंडारी कला के छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इसी तरह 14 वर्षीय बालक वर्ग में बाल विद्या मंदिर गंगागंज एवं बेसिक शिक्षा विभाग की एक टीम ने प्रतिभाग किया। बारिश के कारण प्रतियोगिता संपन्न नहीं हो सकी। उनका मैच आगामी परिवर्तित तिथि जो कि जनपदीय कबड्डी प्रतियोगिता के लिए 14 सितंबर निर्धारित की गई है उसी दिन प्रात 8:30 से मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में कराई जाएगी। जनपद से 19 वर्षीय बालक में रोहित कश्यप, तरुण, शोएब, अनूप यादव, मनीष, सुल्तान अली, प्रांशु, साहिल, संपूर्ण मिश्रा, सत्यम, आर्यन, लवकुश, इरफान, रेयान, अभिषेक यादव को शामिल किया गया है। 19 वर्षीय बालिका टीम में रोली, फिजा, अंशिका, आराधना, अंजलि, अर्पिता, नेहा, उषा, निशा, तान्या, ललिता, अर्जिता वर्मा को मौका दिया गया है। खेल विभाग माध्यमिक शिक्षा के सचिव अजय सिंह चंदेल ने बताया कि बारिश के कारण जनपदीय कबड्डी प्रतियोगिता की तिथि में संशोधन किया गया है। अब यह प्रतियोगिता 14 सितंबर को मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में कराया जाएगा। क्षेत्रीय प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में नवनीत वर्मा, योगेंद्र प्रताप, मंगल चरण रावत, मोहम्मद अनीस, आकाश पटेल, माधुरी शुक्ला, कल्पना कुमारी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।