


*जनपदीय माध्यमिक विद्यालय शूटिंग प्रतियोगिता 2023
रायबरेली। जनपदीय माध्यमिक विद्यालय राइफल शूटिंग प्रतियोगिता राजेंद्र भारत इंस्टिट्यूट खागीपुर सड़वा रेंज में आयोजित की गई। प्रतियोगिता का उद्घाटन नगर पालिका अध्यक्ष सत्रोहन सोनकर एवं ब्लाक प्रमुख धर्मेंद्र यादव ने किया। मंडली प्रतियोगिता रायबरेली जनपद को ही आयोजित करने का दायित्व दिया गया है इसकी मंडली प्रतियोगिता माह अक्टूबर में आयोजित कराई जाएगी जिसमें लखनऊ मंडल के समस्त जनपद के खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। प्रतियोगिता में अंडर 17 बालक वर्ग पीप साइट आदित्य सेन पहले, ताहा अल अजीज अंसारी दूसरे, देवेंद्र सिंह तीसरे, ओपन साइट में वेद्यांश पहले, परमानंद दूसरे, एयर पिस्टल मे उज्ज्वल पहले, आदित्य राज दूसरे स्थान पर रहे। इसी तरह अंडर 19 एयर राइफल पीप साइट में प्रांजल पहले, आयुष दूसरे, ऋषभ पांडे तीसरे स्थान पर रहे। ओपन साइट में अनुराग पटेल पहले, हमजा दूसरे स्थान रहे।
बालिका वर्ग अंडर 14 एयर पिस्टल में वैष्णवी पहले, नैना दूसरे, पीप साइट में अपूर्वा पहले, अंजू दूसरे, ओपन साइट में लक्ष्मी पहले, शिवांसी दूसरे और मोनी तीसरे स्थान पर रही। ओपन साइट अंडर 19 में काजल पहले, संजली दूसरे, चांदनी तीसर, एयर पिस्टल मे सैयद जैनब जनशीन पहले स्थान पर रही।
More Stories
पद्मश्री ओलंपियन सुधा ने खिलाड़ियों में भरा जोश
गोंडा में वर्चस्व की लड़ाई में भिड़े विधायक और प्रमुख समर्थक
आजम की रिहाई आज, एक साल 11 महीने और चार दिन से हैं बंद