BEDHADAK NEWS

BedhadakNews.in

लान टेनिस में 35 से 70 वर्ष के खिलाड़ी दिखाएंगे दमखम

बेहतर प्रदर्शन पर गोरखपुर और फिर गोवा में खेलने का मिलेगा मौका

रायबरेली : जिला मास्टर्स एसोसिएशन की ओर से ए. गोल्ड स्मिथ स्पोर्ट्स एकेडमी में ट्रायल का आयोजनसंवाददाता, रायबरेली : लान टेनिस में वरिष्ठ खिलाड़ी दमखम का प्रदर्शन करेंगे। जिला मास्टर्स एसोसिएशन की ओर से ए. गोल्ड स्मिथ स्पोर्ट्स एकेडमी में नौ और 10 दिसंबर को ट्रायल आयोजन किया जा रहा है। इसमें 35 वर्ष आयु से अधिक के खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। बेहतर प्रदर्शन करने पर उन्हें गोरखपुर में होने वाले प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होने का मौका मिलेगा।
यह जानकारी रायबरेली टेनिस एसोसिएशन सचिव श्वेता वर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि जिला मास्टर्स एसोसिएशन की ओर से नौ और दस दिसंबर को टेनिस टूर्नामेंट का ट्रायल गोल्ड स्मिथ स्पोर्ट्स एकेडमी में सुबह सात बजे से लिया जाएगा। इसमें 35 वर्ष से ऊपर के खिलाड़ी प्रतिभाग कर सकेंगे। 35 वर्ष, 40 वर्ष, 45 वर्ष, 50 वर्ष, 55 वर्ष, 60 वर्ष, 65 वर्ष और 70 वर्ष आयुवर्ग के खिलाड़ी शामिल हो सकेंगे। यहां से चुने गए खिलाड़ी गोरखपुर जाएंगे, वहां पर पूरे प्रदेश के खिलाड़ियों का टूर्नामेंट होगा। गोरखपुर में बेहतर प्रदर्शन पर गोवा में होने वाले ऑल इंडिया मास्टर्स टूर्नामेंट में प्रदेश की ओर से भाग ले सकेंगे। उन्होंने बताया कि सीनियर खिलाड़ियों के लिए बेहतर मौका है। ए. गोल्ड स्मिथ एकेडमी में लगातार लान टेनिस को बढ़ावा देने के लिए युवाओं को प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है।