BEDHADAK NEWS

BedhadakNews.in

प्रयागराज- ट्रक लूटने में नाकाम बदमाशों ने चालक को मारी गोली

प्रयागराज: ट्रक लूटने में नाकाम बदमाशों ने चालक को गोली मारकर फरार हो गए। पीड़ित चालक पंजाब से धागा लादकर जा रहा था। घटना के बाद थरवई इलाके में दहशत का माहौल है। गोली मारने वाले बदमाशों के भागने के बाद हाईवे किनारे पेट्रोल पंप पर ट्रक सूचना ड्राइवर के साथी ने पुलिस को सूचना दी। थरवई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे बेली अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका इलाज चल रहा है।

जौनपुर जिले के सरपतहिया निवासी चालक बृजेश कुमार के सहयोगी ने बताया कि वह पंजाब से धागा लादकर बांग्लादेश जा रहा था। मंगलवार की भोर में थरवई हाइवे पर पहुंचे थे तभी कुछ बदमाशों ने ट्रक को लूटने की मंशा से रोका । विरोध करने पर नाकाम होने के बाद गोली चला दी और भाग निकले। मालिक और ड्राइवर के पारिवार के लोगो को सूचना दी गयी है। वह अस्पताल पहुंच रहे हैं। पुलिस और एसओजी की टीम फरार बदमाशों की तलाश में जुट गयी है।