BEDHADAK NEWS

BedhadakNews.in

प्रियंका के एक आवाज पर गूंज उठा पंडाल

प्रियंका ने भाई राहुल और अमेठी का गौरव पाने की छेड़ी मुहिम

 

रायबरेली। जब बात सम्मान की हो तो परिवार का कौन सा सदस्य पीछे रहेगा। कुछ ऐसा ही गांधी परिवार में भी देखने को मिल रहा है। लोकसभा चुनाव 2024 की लड़ाई अब सम्मान की हो गई।

 

अमेठी में पुराने गौरव को वापस पाने की जद्दोजहद की जो या फिर रायबरेली में भाई राहुल को जीत सुनिश्चित कराने की हो। प्रियंका गांधी इस बार पूरे मनोयोग से दोनो ही लड़ाई हर हाल में जीतना चाहती है।

यही वजह है कि उन्होंने भुएमऊ गेस्ट हाउस को आशियाना बना लिया है। कार्यकर्ताओं में उत्साह भरने की कोई कवायद नही छोड़ना चाह रही हैं।