
बाल विद्या मंदिर इंटर कालेज गंगागंज में माध्यमिक विद्यालयीय मंडलीय खो खो प्रतियोगिता का आयोजन


रायबरेली : माध्यमिक विद्यालयीय मंडलीय खो खो प्रतियोगिता का आयोजन बाल विद्या मंदिर इंटर कालेज गंगागंज में किया गया। मेजबान रायबरेली के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ओवरआल चैंपियन बने। सभी खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। इससे पहले मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक ओमकार राणा और विशिष्ट अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवेंद्र प्रताप सिंह के साथ प्रबंधक बैंक आफ बड़ौदा राजीव पांडेय, मेजर हरिश्चंद्र सिंह ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

प्रतियोगिता में लखनऊ, सीतापुर, हरदोई, लखीमपुर खीरी और रायबरेली के खिलाड़ियों के बीच कड़ा मुकाबला हुआ। इसमें सब जूनियर बालक वर्ग के फाइनल में रायबरेली ने हरदोई को 9-2 से हराया। इसी तरह बालिका वर्ग में रायबरेली ने आसानी से लखनऊ को 8-1, सीनियर बालक वर्ग में रायबरेली ने लखनऊ को 19-7 और बालिका वर्ग में रायबरेली ने हरदोई को 10-2 से हराकर सभी वर्ग में विजेता बनी।

समापन पर मुख्य अतिथि समाजसेवी डब्लू सिंह प्रधानाचार्य राजकीय हाईस्कूल रोझइया भीखमशाह जगतपुर डा. महेंद्र सिंह, वरिष्ठ खिलाड़ी राधेश्याम सिह ने विजेताओं काे पुरस्कृत किया। सभी विजेता खिलाड़ियों को ट्राफी, मेडल और प्रमाणपत्र देकर अच्छे खेल के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन माताप्रसाद वर्मा ने किया। प्रबंधक और प्राानाचार्य ने अतिथियों को सम्मानित किया। प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने पर खिलाड़ियों को प्रदेशीय प्रतियोगिता में 17 अक्टूबर को अयोध्या में खेलने का मौका मिलेगा।
More Stories
पद्मश्री ओलंपियन सुधा ने खिलाड़ियों में भरा जोश
गोंडा में वर्चस्व की लड़ाई में भिड़े विधायक और प्रमुख समर्थक
आजम की रिहाई आज, एक साल 11 महीने और चार दिन से हैं बंद